Hindi

Anupamaa Spoiler alert: क्या इस शख्स ने किया पाखी को किडनैप?

Hindi

अनु ने नहीं मानी पाखी की शर्त

'अनुपमा' में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी अनुपमा के सामने शर्त रखती है, जिसे मानने से अनुपमा इनकार कर देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

पखी ने रखी यह शर्त

दरअसल पाखी ने अनु से कहा था कि वो अधिक के बगैर शाह हाउस में अपने भाइयों को राखी बांधने तभी जाएगी, जब तलवार वाला प्रोजेक्ट उसकी जगह अधिक को संभालने के लिए दिया जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु ने पाखी को सुनाई खरी खोटी

पाखी की इस बात पर अनु ने कहा था कि वो राखी बांध कर अपने भाइयों पर कोई उपकार नहीं कर रही। अगर उसे भाईयों से ज्यादा अधिक प्यारा है तो उसे नहीं जाना चाहिए, हम शर्त नहीं मानेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

शाह हाउस में सभी हो जाएंगे दुखी

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा-अनुज शाह हाउस जाएंगे, जहां पाखी के न आने की खबर से सभी दुखी हो जाएंगे। हालांकि इस दौरान सभी उसका इंतजार करेंगे और उसे मेसेज भी करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

छोटी अनु बांधेगी तोषु-समर को राखी

इसके बाद छोटी अनु तोषु और समर को राखी बांधेगी। वहीं पाखी अपने भाईयों को याद कर भावुक हो जाएगी। इस बीच अधिक आएगा और उसे अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए शाह हाउस जाने को कहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

पाखी को आएगा किसका फोन

साथ ही अधिक कहता है कि वो अपने किसी यूएस से आए दोस्त से मिलने जा रहा है। फिर पाखी के पार एक फोन आएगा और वो घबरा कर तुरंत वहां से निकल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

पाखी हो जाएगी लापता

इसके बाद पाखी लापता हो जाएगी। किसी को भी नहीं होगा कि वो कहां है। वहीं पाखी का फोन भी नहीं लगेगा। पाखी के न मिलने से अनुपमा-अनुज के साथ सभी लोग काफी परेशान हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु करेगी अधिक से सवाल

फिर अनुपमा, पाखी को ढूंढते हुए कपाड़िया हाउस जाएगी और अधिक से पाखी के बारे में पूछेगी, लेकिन अधिक कहेगा कि उसे नहीं पता कि पाखी कहां गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

रोमिल लगाएगा अधिक पर इल्जाम

यह सुनने के बाद रोमिल कहेगा कि अधिक झूठ बोल रहा है। मैंने इन दिनों को साथ में निकलते हुए देखा था। दोनों के बीच में झगड़ा भी चल रहा था। इसपर अधिक कहेगा कि रोमिल झूठ बोल रहा है।

Image credits: Social Media

GHKKPM के 3 Twist: ईशा-ईशान के रिश्तों में दरार लाएगा यह शख्स

Anupama ने पाखी को कराया किडनैप? रक्षाबंधन पर आएगा Mega Twist

GHKKPM Twist: क्या ईशा की चली जाएगी जान!

YRKKH के 5 Twists: शो में होगी इस शख्स की मौत