Hindi

GHKKPM के 3 Twist: ईशा-ईशान के रिश्तों में दरार लाएगा यह शख्स

Hindi

ईशा को लगी गोली

'गुम है किसी के प्यार में' में इस समय ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशा को गोली लग गई है, जिससे सवि और ईशान दोनों ही खूब परेशान हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि हो जाएगी भावुक

अब शो में दिखाया जाएगा कि हॉस्पिटल में ईशा की तबियत अचानक बिगड़ जाएगी। यह देखकर सवि भावुक हो जाएगी। इस दौरान ईशान भी ईशा के पास पहुंच जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा को मां कहेगा ईशान

ईशान के आते ही ईशा की सांसें रुकने लगेगी। ऐसे में ईशान, ईशा को मां कहकर बुलाएगा। इसके बाद ईशान के मुंह से मां सुनते ही ईशा को होश आ जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सुरेखा लेगी यह फैसला

फिर ईशान बुरी हालत में हॉस्पिटल से घर जाएगा। ऐसे में सुरेखा और यशवंत परेशान हो जाएंगे। फिर सुरेखा फैसला करेगी कि वो ईशान को खुद से दूर नहीं जाने देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि करेगी ईशा की देखभाल

सुरेखा, यशवंत से वादा करेगी कि वो ईशा और सवि को ईशान की जिंदगी से बाहर निकाल कर ही रहेगी। दूसरी तरफ हॉस्पिटल में सवि, ईशा की देखभाल करेगी और उसे खाना खिलाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा हो जाएगी ईमोशनल

इस दौरान सवि ईशा को बताएगी कि ईशान ने उसकी जान बचाई। ईशान का नाम सुनते ही ईशा फूट-फूट कर रोने लगेगी। ईशा, सवि से कहेगी कि वो अपने बेटे से दूर नहीं होना चाहती।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा के लिए दुआ मांगने के लिए मंदिर जाएगी सवि

इसके बाद सवि, ईशा के जल्द ठीक होने की दुआ मांगने के लिए मंदिर जाएगी और फिर ईशा और सवि एक साथ पुणे में रहने लगेंगी।

Image credits: Social Media

Anupama ने पाखी को कराया किडनैप? रक्षाबंधन पर आएगा Mega Twist

GHKKPM Twist: क्या ईशा की चली जाएगी जान!

YRKKH के 5 Twists: शो में होगी इस शख्स की मौत

GHKKPM Big Spoiler: ईशा और ईशान के रिश्ते ऐसे मजबूत कराएगी सवि