Anupamaa Big Spoiler: क्या शो में हुई इस अहम शख्स की मौत?
TV Sep 09 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
पाखी हुई किडनैप
अनुपमा में इस समय खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी को किसी ने किडनैप कर लिया है, जिससे हर कोई काफी परेशान है।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी को ढूंढने की सारी कोशिशें हुईं नाकाम
शो में दिखाया जाएगा कि पाखी को ढूंढने की सारी कोशिशें नाकाम हो जाएंगी। इसी बीच अनुपमा और अनुज को पुलिस बताएगी कि एक लड़की का एक्सीडेंट हुआ है, जिसका डिस्क्रिप्शन पाखी से मिलता है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या पाखी का हुआ एक्सीडेंट?
पुलिस आगे कहेगी कि वो लड़की हॉस्पिटल में एडमिट है, लेकिन उसकी हालात काफी खराब है। यह कहना मुश्किल है कि वो जिंदा बच भी पााएगी या नहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
शॉक में गई अनुपमा
ये सुनते ही अनुपमा शॉक में चली जाती है। वो मानने को ही तैयार नहीं होती कि हॉस्पिटल में जो लड़की एडमिट है, वह उसकी बेटी पाखी है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा हुई भावुक
लेकिन पुलिस के कहने पर अनुज पाखी का पता लगाने के लिए अस्पताल जाता है। इसके बाद अनुपमा शाह हाउस जाती है और फूट-फूट कर रोने लगती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
अब आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि पाखी जिंदा है या नहीं, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
वहीं फैंस का कहना है कि हॉस्पिटल में जो लड़की भर्ती है, वो पाखी ही है और ऐसे पाखी का रोल खत्म हो जाएगा।। अब ये देखना खास होगा कि कहानी आगे क्या मोड़ लाती है?