Hindi

मां बनने वाली हैं अंकिता लोखंडे? वायरल खबर पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Hindi

क्या प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट हैं और जल्दी ही बेबी को जन्म देंगी। अब इन ख़बरों पर अंकिता ने रिएक्शन दिया है।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या बोलीं अंकिता लोखंडे?

अंकिता ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा, "मुझे हंसी आती है कि सच्ची इनके पास कोई काम नहीं है। मुझे लगता है कि यह मीडिया में चलता रहता है।"

Image credits: Facebook
Hindi

मुझे फर्क नहीं पड़ता : अंकिता लोखंडे

अंकिता आगे कहती हैं, “यह मुझे बिल्कुल परेशान नहीं करता। अफवाहों से मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं कई बार खुद के बारे में मीम्स देख चुकी हूं।”

Image credits: Facebook
Hindi

सोशल मीडिया पर अंकिता के बेबी बंप की तस्वीरें

बकौल अंकिता, "यूट्यूब, सोशल मीडिया पर मेरे बेबी बंप वाली तस्वीरें हैं, लेकिन मैं इन पर कोई ध्यान नहीं देती।"

Image credits: Facebook
Hindi

अंकिता बोलीं- जब होना होगा, तब हो जाएगा

अंकिता ने आगे कहा, "मेरा करियर हो, शादी हो या बच्चे होना हो, जब होना होगा, तब हो जाएगा। मुझे बायोलॉजिकल क्लॉक की चिंता नहीं है।"

Image credits: Facebook
Hindi

अंकिता बोलीं- जब होना होगा, तब हो जाएगा

अंकिता ने आगे कहा, "मेरा करियर हो, शादी हो या बच्चे होना हो, जब होना होगा, तब हो जाएगा। मुझे बायोलॉजिकल क्लॉक की चिंता नहीं है।"

Image credits: Ankita lokhande Instagram
Hindi

अंकिता लोखंडे ने यह भी कहा

अंकिता ने आगे कहा, "जब जिसको आना होगा, आ जाएगा। कोई रोक नहीं सकता। लेकिन भगवान की इच्छा होनी चाहिए।"

Image credits: PTI
Hindi

2021 में हुई थी अंकिता की शादी

अंकिता लोखंडे दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं। उन्होंने दिसंबर 2021 को एंटरप्रेन्योर विक्की जैन से शादी की।

Image credits: Facebook
Hindi

इन फिल्मों में दिखीं अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे को बॉलीवुड फिल्मों कंगना रनौत स्टारर 'मणिकर्णिका' और टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर 'बागी 3' में देखा जा चुका है। उनकी अगली फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' है।

Image credits: Facebook
Hindi

बिग बॉस में दिखेंगे अंकिता-विक्की

रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 17वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट दिखेंगे, जिसे सलमान खान होस्ट करने वाले हैं।

Image credits: Facebook

YRKKH Big Spoiler: शो में हुई नए विलेन की एंट्री

GHKKPM Spoiler: ईशा-ईशान के रिश्तों में ऐसे दरार लाएगी सुरेखा

Anupama से बाहर हुई 23 साल की एक्ट्रेस? 5 Big Twist हिला देंगे कहानी

Anupamaa Spoiler alert: क्या इस शख्स ने किया पाखी को किडनैप?