'रोल मिलते ही पिता को खो दिया', TV के भगवान शिव का छलका दर्द
TV Sep 10 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
मोहित रैना की लाइफ की ट्रेजिडी
पॉपुलर शो 'देवों के देव...महादेव' के एक्टर मोहित रैना की मानें तो इस शो के साथ उनकी ऐसी याद जुड़ी हुई है, जो किसी ट्रेजिडी से कम नहीं है। उन्होंने एक बातचीत में इसका खुलासा किया।
Image credits: Facebook
Hindi
भगवान शिव का रोल पिता का दिया तोहफा
मोहित रैना ने रणवीर अहलुवालिया के शो पर कहा, "मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन मेरे पिता भगवान शिव में दृढ़ विश्वास रखते थे। इसलिए मुझे लगता है कि यह रोल मेरे लिए पिता का दिया तोहफा था।"
Image credits: Facebook
Hindi
रोल मिला और मोहित रैना के पिता दुनिया छोड़ गए
मोहित रैना ने बातचीत में आगे कहा, "जिस दिन इस बात की पुष्टि हुई कि मैं भगवान शिव का रोल कर रहा हूं, उसी दिन मैंने अपने पिता को खो दिया। इसलिए मुझे लगता है कि यह उनका तोहफा है।"
Image credits: Facebook
Hindi
मोहित रैना बोले- यह महज संयोग नहीं हो सकता
मोहित रैना ने कहा, "यह महज संयोग नहीं हो सकता। मैं इस शो 'देवों के देव महादेव' में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था, क्योंकि यह मेरे लिए उपहार था।"
Image credits: Facebook
Hindi
2011 में टेलीकास्ट हुआ था 'देवों के देव... महादेव'
'देवों के देव...महादेव' सबसे पहले 2011 में टेलीकास्ट हुआ था और 2014 तक मोहित रैना इस शो में भगवान शिव का रोल निभाते रहे थे। दर्शकों को उनका यह शो बेहद पसंद आया था।
Image credits: Facebook
Hindi
मोहित ने कई फिल्मों में भी किया काम
मोहित रैना ने 'डॉन मुत्थु स्वामी', 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक', 'गुड न्यूज', 'मिसेज सीरियल किलर', 'शिद्दत' और 'इश्क-ए-नादान' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
हाल ही में आई मोहित की वेब सीरीज 'फ्री लांसर'
मोहित रैना फिलहाल वेब सीरीज 'फ्रीलांसर' में नजर आ रहे हैं, जिसकी स्ट्रीमिंग 1 सितम्बर से डिज्नी+हॉटस्टार पर शुरू हुई है। इस सीरीज में अनुपम खेर की भी अहम भूमिका है।