पॉपुलर शो 'देवों के देव...महादेव' के एक्टर मोहित रैना की मानें तो इस शो के साथ उनकी ऐसी याद जुड़ी हुई है, जो किसी ट्रेजिडी से कम नहीं है। उन्होंने एक बातचीत में इसका खुलासा किया।
मोहित रैना ने रणवीर अहलुवालिया के शो पर कहा, "मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन मेरे पिता भगवान शिव में दृढ़ विश्वास रखते थे। इसलिए मुझे लगता है कि यह रोल मेरे लिए पिता का दिया तोहफा था।"
मोहित रैना ने बातचीत में आगे कहा, "जिस दिन इस बात की पुष्टि हुई कि मैं भगवान शिव का रोल कर रहा हूं, उसी दिन मैंने अपने पिता को खो दिया। इसलिए मुझे लगता है कि यह उनका तोहफा है।"
मोहित रैना ने कहा, "यह महज संयोग नहीं हो सकता। मैं इस शो 'देवों के देव महादेव' में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था, क्योंकि यह मेरे लिए उपहार था।"
'देवों के देव...महादेव' सबसे पहले 2011 में टेलीकास्ट हुआ था और 2014 तक मोहित रैना इस शो में भगवान शिव का रोल निभाते रहे थे। दर्शकों को उनका यह शो बेहद पसंद आया था।
मोहित रैना ने 'डॉन मुत्थु स्वामी', 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक', 'गुड न्यूज', 'मिसेज सीरियल किलर', 'शिद्दत' और 'इश्क-ए-नादान' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
मोहित रैना फिलहाल वेब सीरीज 'फ्रीलांसर' में नजर आ रहे हैं, जिसकी स्ट्रीमिंग 1 सितम्बर से डिज्नी+हॉटस्टार पर शुरू हुई है। इस सीरीज में अनुपम खेर की भी अहम भूमिका है।