Hindi

YRKKH के 3 Twist: अपनी दूसरी शादी से क्यों भागी अक्षरा ?

Hindi

शादी की तैयारियां हुईं शुरू

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस समय खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभिमन्यु और अक्षरा की शादी की तैयारी शुरू हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षु की खूबसूरती में खो जाएगा अभि

अब शो में दिखाया जाएगा कि गोयनका परिवार के लोग बिरला फैमिली का स्वागत करेंगे। इस दौरान अभि-अक्षु की खूबसूरती में खो जाएगा। फिर हल्दी की शुरू होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभि-अक्षु की होगी हल्दी

इसके बाद मंजरी दोनों को एक धागा बांधेगी, जिसके बाद वो घर से बाहर अकेले नहीं जा सकते हैं। इसके बाद अभिमन्यु को पहले हल्दी लगती है। वहीं अक्षरा भी अभिमन्यु को हल्दी लगाएगी है।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा हो जाएगी गायब

उसके बाद अक्षरा, अभिमन्यु को कुछ बात करने के लिए घर से बाहर बुलाएगी, लेकिन अभिमन्यु वहां नहीं जा पाएगा। उसके बाद अक्षरा वहां से गायब हो जाएगी, ऐसे में सभी लोग परेशान हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अपनी ही शादी से भाग जाएगी अक्षरा

फिर सुरेखा और मुस्कान सबसे कहेंगे कि अक्षरा अपनी ही शादी से भाग गई। वहीं सुरेखा ताना मारती हुई कहेगी कि अक्षरा, अभिनव की याद में कसौली चली गई होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिमन्यु को होगी अक्षरा की टेंशन

इस दौरान अभिमन्यु, अक्षरा पर अपना पूरा भरोसा दिखाएगा है। वहीं अक्षरा अभिमन्यु को फोन करेगी और धीरे आवाज में सिर्फ अभिनव का नाम लेगी, जिस वजह से अभिमन्यु तोड़ा टेंशन में आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

मंजरी लेगी अक्षरा से यह वादा

इसके बाद अक्षु का फोन कट जाएगा, जिसके बाद अभिमन्यु, अक्षरा को ढूंढ़ने निकल जाएगा। वहीं अब आगे आने वाले एपिसोड में मंजरी अक्षरा से वादा लेने वाली है कि वो अभिनव को भूल जाए।

Image credits: Social Media

कौन हैं Samarpan Lama, जिन्होंने जीता indias best dancer 3

YRKKH के सेट पर हुआ गणेश विसर्जन, Pranali Rathod के निकले आंसू

Anuj पर नए विलेन का जानलेवा हमला, Anupama के सुहाग की चुकेगी बड़ी कीमत

YRKKH Spoiler: ये शख्स होगा शो में नया विलेन