TV

Anuj पर नए विलेन का जानलेवा हमला, Anupama के सुहाग की चुकेगी बड़ी कीमत

Image credits: star plus

अनुपमा-अनुज की मुश्किलें

अनुपमा में जल्द ही बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। समर की मौत होने वाली है और इस ट्रैक को मेकर्स काफी ज्यादा भुनाने वाले हैं।

Image credits: star plus

अनुज पर जानलेवा हमला

अनुज और अनुपमा के लिए सब कुछ कठिन होने वाला है। क्योंकि अब अनुपमा का सुहाग खतरे में हैं और उसपर जानलेवा हमला होने वाला है।

Image credits: star plus

नए विलेन की एंट्री

शो में नए विलेन की एंट्री हो रही है। जिसका नाम सोनू है ये लड़का जानबूझकर अनुज, वनराज और समर के साथ झगड़ा करेगा।

Image credits: star plus

सोनू तानेगा बंदूक

क्लब में लड़ाई के वक्त सोनू अपनी बंदूक अनुज पर तान देगा। लेकिन इसी बीच समर उसे बचाने में अपनी जान से हाथ धो बैठेगा।

Image credits: star plus

समर का डेथ ट्रेक

समर के डेथ ट्रैक के साथ एक बिल्कुल नया ट्रैक शुरू होने वाला है। कहा तो ये भी जा रहा है कि ये सिर्फ एक टीआरपी स्टंट है।

Image credits: star plus

समर की रीएंट्री

सूत्रों की मानें तो समर की शो में रीएंट्री कराई जाएगी। इस तरह की कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं लेकिन कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है।

Image credits: star plus