खबरों की मानें तो टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा में जेठालाल का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी ने काम से ब्रेक ले लिया है।
कहा जा रहा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से ब्रेक लेकर जेठालाल यानी दिलीप जोशी धार्मिक यात्रा आबू धाबी गए हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल प्ले करने वाले दिलील जोशी आज घर-घर में पॉपुलर हैं, लेकिन उनको इंडस्ट्री में मुकाम बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
जेठालाल यानी दिलीप जोशी को अपने करियर में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। उन्हें काम मांगने के लिए दर-दर की ठोकरे तक खानी पड़ी थी।
सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने अपने संघर्ष को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि बैक स्टेज आर्टिस्ट के लिए सर्फ 50 रुपए में काम करना पड़ता था।
बता दें कि दिलीप जोशी को एक्टिंग का बहुत शौक था। उन्होंने महज 12 साल की उम्र में थिएटर में करना शुरू कर दिया था। वे नाटक में स्टैच्यू का रोल करते थे और घंटों खड़े रहते थे।
बता दें कि दिलीप जोशी ने अपने एक्टिंग के शौक को पूरा करने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। पढ़ाई पूरी ना करने का आज भी उन्हें पछतावा है।
दिलीप जोशी की लाइफ में ऐसा वक्त भी आया जब उनके पास कोई काम नहीं था। वे करीब डेढ़ साल तक बेकार रहे और काम मांगने के लिए भटकते रहे।
डेढ़ साल काम के लिए भटकते रहने के बाद दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल ऑफर हुआ। इस सीरियल में काम करने के बाद उनकी किस्मत पूरी तरह से पलट गई।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 2008 में शुरू हुआ था। जेठालाल यानी दिलीप जोशी इस सीरियल से पहले दिन से ही जुड़े हैं। तारक मेहता के साथ उनका सफर 15 साल से चल रहा है।