TV

GHKKPM के 3 Twists: ऐसे एक-दूसरे के करीब आएंगे ईशान-सवि

Image credits: Social Media

ईशान ने बचाई सवि की जान

'गुम है किसी के प्यार में' हाई वोल्टटेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि गुंडों के बीच फंस जाती है। ऐसे में ईशान उसे उन गुंडों से बचाता है।

Image credits: Social Media

एक साथ रात में समय बिताएंगे ईशान-सवि

अब शो में दिखाया जाएगा कि गुंडों की पिटाई करने के बाद ईशान और सवि रात में साथ समय बिताएंगे। यहां पर ईशान सवि को एक दूसरे को समझने का मौका मिलेगा।

Image credits: Social Media

ईशान को आएगा गुस्सा

ईशान, सवि को सही सलामत ईशा के घर ले जाएगा। जहां शांतनु भी मौजूद होगा। ऐसे में ईशान, शांतनु पर उसके बिना परिवार बसाने के लिए गुस्सा करेगा।

Image credits: Social Media

अक्का साहब को नहीं अच्छी लगी यह बात

वहीं अक्का साहब को भी यह बात अच्छी नहीं लगेगी कि शांतनु और सवि एक ही घर में एक साथ रह रहे हैं।

Image credits: Social Media

अक्का साहब को सताएगी यह चिंता

अक्का साहब को चिंता होगी कि अगर लोगों को पता चलेगा कि शांतनु अपनी स्टूडेंट सवि के साथ एक ही घर में रह रहा है तो लोग क्या कहेंगे।

Image credits: Social Media

सवि कहेगी ईशा को शुक्रिया

वहीं सवि, ईशा और शांतनु की आभारी होगी क्योंकि उन्होंने उसे रहने के लिए जगह दी। हालांकि इस बीच ईशान कंफ्यूज हो जाएगा कि और सोचेगा कि उसे क्या करना चाहिए।

Image credits: Social Media

एक-दूसरे के करीब आए ईशान-सवि

दूसरी तरफ ईशा बिना बताए ईशान के घर में जाएगी। इसके बाद ईशा जाते ही सुरेखा की बैंड बजा देगी। वहीं ईशान और सवि काफी करीब आ जाएंगे। ये बात सुरेखा जरा भी पचा नहीं पाएगी।

Image credits: Social Media