GHKKPM Spoiler: गुंडों के बीच फंसी सवि, यह शख्स बचाएगा जान
TV Sep 27 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि ने बहन को बताई पूरी सच्चाई
GHKKPM में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहै है कि सवि का जीजा उसके साथ बदतमीजी करता है, जिसके बाद वो अपनी बहन को सच्चाई बता देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
हरिनी हुई परेशान
अब शो में दिखाया जाएगा कि सच्चाई पता चलने के बाद हरिनी परेशान हो जाएगी और पुलिस को फोन कर देगी और उन्हें जल्द पहुंचने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को जाएगी इमोशनल
इसके बाद सवि उदास हो जाएगी और सच बोलकर हरिनी को ठेस पहुंचाने के लिए उससे माफी मांगेगी। इसके जवाब में हरिनी कहेगी कि उन्हें इस बारे में पहले ही बताना चाहिए था।
Image credits: Social Media
Hindi
गुंडों के बीच फंस जाएगी सवि
फिर सवि, हरिनी को आश्वासन देगी कि उसका बच्चा किरण जैसा नहीं होगा। उसके बाद सवि उन गुंडों में फंस जाएगी, जो उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान करेगा सवि की मदद
लेकिन ईशान उसे बचाने के लिए वहां पर समय पर पहुंच जाएगा। गुंडों से लड़ते समय, वो सवि को एक कोने में खड़ा देखेगा और हैरान रह जाएगा कि यह सावी ही है जो मुसीबत में है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान करेगा गुंडों की पिटाई
इसके बाद ईशान गुंडों की पिटाई करेगा और फिर सवि को डांटेगा और उससे सवाल करेगा कि वो हमेशा ऐसी परेशानियों में क्यों पड़ जाती है और इतनी रात को अकेले क्यों घूम रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
कैसे मुश्किल में फंसी सवि
इसके बाद सवि उसे बताएगी कि कैसे वो ईशा के घर जा रही थी, लेकिन उसका रिक्शा बीच में ही खराब हो गया और फिर उसने पैदल चलने का फैसला किया। उसके बाद ईशान, सवि को ईशा के घर तक ले जाएगा।