TV

Anupamaa के 3 Twists: जानिए मालती देवी क्यों करने जा रही आत्महत्या?

Image credits: Social Media

अनुपमा में चल रहा खूब ड्रामा

'अनुपमा' में इस समय खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो कपाड़िया हाउस में रहने आ रही मालती देवी के इर्द-गिर्द घूमता है।

Image credits: Social Media

मालती देवी को लगा सदमा

अब दिखाया जाएगा कि मालती देवी शाह हाउस में अकेली रह जाएगी क्योंकि अनुपमा पूरे शाह परिवार के साथ गणेश उत्सव के लिए जाएगी। इस दौरान मालती देवी बा की बातें सोचकर सदमे में चली जाएगी।

Image credits: Social Media

मालती देवी करेगी सुसाइड?

वो यह सारी चीजें सोचकर फूट-फूटकर रोएगी और सदमे में चली जाएगी कि उसने अनुपमा और अनुज को कितना परेशान किया है। इसके बाद वो सुसाइड करने के बारे में सोचेगी।

Image credits: Social Media

मालती देवी ऐसे बनाएगी आत्महत्या का प्लान

इसके बाद मालती देवी आत्महत्या करने के लिए घर से बाहर जाएगी। इतने में एक आएगा और उसे खीर देगा, जो उसके लिए अनुपमा और अनुज भेजते हैं।

Image credits: Social Media

कैसे खुद को रोकेगी मालती देवी?

तभी मालती देवी को एहसास होता है कि अनुज और अनुपमा उसे बहुत महत्व देते हैं और इसलिए उसे अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए।

Image credits: Social Media

डिंपी करेगी खुलासा

दूसरी ओर गणपति उत्सव के दौरान डिंपी परिवार से कहेगी कि उसे कुछ बताना है, जिस पर लीला कहेगी की आज त्यौहार है, बाद में कहना, लेकिन बा की बात सुनकर अनुपमा कहेगी कि उसे कहने दो।

Image credits: Social Media

अनुपमा में आया खुशी का पल

इसके बाद डिंपी घरवालों के साथ गुड न्यूज शेयर करेगी कि वो प्रेग्नेंट है और जल्द ही मां बनने वाली है। वहीं डिंपी की बात सुनकर पूरा परिवार खुशी से झूम उठेगा।

Image credits: Social Media