TV

GHKKPM Twists: जानिए अपने जीजा को बेल्ट से क्यों मारेगी सवि

Image credits: Social Media

सवि ने हरिनी को बताई पूरी सच्चाई

'गुम है किसी के प्यार में' खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि अपनी बहन हरिनी को उसके पति की पूरी सच्चाई बता देती है।

Image credits: Social Media

हरिनी हुई बेहोश

सवि कहती है कि जब घर पर कोई नहीं था तब किरण ने उसकी इज्जत लूटने की कोशिश की थी। यह सब सुनकर हरिनी अपना बैलेंस खो देती है और बेहोश हो जाती है।

Image credits: Social Media

पुलिस को बुलाएगी हरिनी

इस दौरान सवि और किरण उसे पकड़ लेते हैं। इसके बाद हरिनी परेशान हो जाती है और वो पुलिस को फोन करती है और उन्हें जल्द पहुंचने के लिए कहती है।

Image credits: Social Media

सवि हुई भावुक

इसके बाद सवि दुखी हो जाती है और सच बोलकर उसे ठेस पहुंचाने के लिए उससे माफी मांगती है। इसके जवाब में हरिनी कहती हैं कि तुम्हें इस बारे में पहले ही बताना चाहिए था।

Image credits: Social Media

ईशा को हुई सवि की चिंता

फिर सवि, हरिनी को आश्वासन देती है और कहती है कि उसका बच्चा किरण जैसा नहीं होगा। दूसरी ओर ईशा को सवि की चिंता होने लगती है क्योंकि उसे इसके बारे में पता चल जाता है।

Image credits: Social Media

बहन की हालत देख सवि हुई परेशान

वहीं किरण, हरिनी को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है। इसके साथ ही वो उसे गालियां भी देता है। उसकी आवाज सुनकर सवि परेशान हो जाती है और किरण से दरवाजा खोलने को कहती है।

Image credits: Social Media

सवि ने तोड़ा दरवाजा

लेकिन करिण दरवाजा खोलने से मना कर देता है। इसके बाद सवि दरवाजा तोड़ देती है और फिर वो देखती है कि किरण के हाथों में एक बेल्ट होती है, जिससे वो हरिनी को नुकसान पहुंचाता है।

Image credits: Social Media

अपने जीजा को सवि ने बेल्ट से मारा

फिर सवि उस बेल्ट को छीनकर किरण को बेल्ट से खूब मारेगी। इसके बाद हरिनी सवि को पुलिस को फोन करने के लिए कहेगी। अब और क्या-क्या होगा ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा।

Image credits: Social Media