शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक बातचीत में बताया कि असित ने उनकी पेमेंट रोककर उन पर दबाव बनाने की कोशिश की थी।
शैलेश लोढ़ा ने कहा कि असित मोदी शो पर मौजूद हर शख्स को अपना नौकर बताते हैं। शैलेश ने यह भी कहा कि उन्होंने आत्मसम्मान की खातिर शो छोड़ने का फैसला लिया।
शैलेश की मानें तो 2022 में उन्हें सब TV एक स्टैंडअप शो में सेलेब्रिटी गेस्ट बुलाया। इसके टेलीकास्ट होने से एक दिन पहले प्रोड्यूसर ने उनकी मौजूदगी पर आपत्ति जताई।
बकौल शैलेश, "जिस भाषा का इस्तेमाल उन्होंने (असित मोदी) किया, वह सही नहीं थी। मुझे गुस्सा आ गया।मैंने इसके लिए शूटिंग की और वहां एक कविता भी सुनाई।"
शैलेश कहते हैं, "जिस तरह उन्होंने मुझसे बात की, वह मैं बर्दाश्त नहीं कर सका। इसलिए 17 फरवरी 2022 को मैंने उन्हें मेल किया कि मैं शो के साथ आगे नहीं जाना चाहता।"
शैलेश लोढ़ा ने इससे पहले असित मोदी और अन्य निर्माताओं पर उनका बकाया रोकने का आरोप लगाया था। उन्होंने इसके लिए लीगल एक्शन लिया था।"
शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता...' के निर्माताओं के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में केस किया था और मई में फैसला भी उनके हक में आया था।