TV

तो यह थी शैलेश लोढ़ा के 'TMKOC' छोड़ने की वजह? खुद किया बड़ा खुलासा

Image credits: Instagram

TMKOC के प्रोड्यूसर पर शैलेश लोढ़ा का निशाना

शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक बातचीत में बताया कि असित ने उनकी पेमेंट रोककर उन पर दबाव बनाने की कोशिश की थी।

Image credits: Instagram

'असित शो पर हर किसी को अपना नौकर बताते हैं'

शैलेश लोढ़ा ने कहा कि असित मोदी शो पर मौजूद हर शख्स को अपना नौकर बताते हैं। शैलेश ने यह भी कहा कि उन्होंने आत्मसम्मान की खातिर शो छोड़ने का फैसला लिया।

Image credits: Instagram

शैलेश के साथ असित मोदी का ऐसा व्यवहार भी

शैलेश की मानें तो 2022 में उन्हें सब TV एक स्टैंडअप शो में सेलेब्रिटी गेस्ट बुलाया। इसके टेलीकास्ट होने से एक दिन पहले प्रोड्यूसर ने  उनकी मौजूदगी पर आपत्ति जताई।

Image credits: Instagram

शैलेश लोढ़ा को खटकी असित मोदी की भाषा

बकौल शैलेश, "जिस भाषा का इस्तेमाल उन्होंने (असित मोदी) किया, वह सही नहीं थी। मुझे गुस्सा आ गया।मैंने इसके लिए शूटिंग की और वहां एक कविता भी सुनाई।"

Image credits: Instagram

2022 में शैलेश ने किया 'TMKOC'छोड़ने का फैसला

शैलेश कहते हैं, "जिस तरह उन्होंने मुझसे बात की, वह मैं बर्दाश्त नहीं कर सका। इसलिए 17 फरवरी 2022 को मैंने उन्हें मेल किया कि मैं शो के साथ आगे नहीं जाना चाहता।"

Image credits: Instagram

बकाया रोकने का आरोप लगा चुके शैलेश लोढ़ा

शैलेश लोढ़ा ने इससे पहले असित मोदी और अन्य निर्माताओं पर उनका बकाया रोकने का आरोप लगाया था। उन्होंने इसके लिए लीगल एक्शन लिया था।"

Image credits: Instagram

शैलेश लोढ़ा ने जीता निर्माताओं के खिलाफ केस

शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता...' के निर्माताओं के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में केस किया था और मई में फैसला भी उनके हक में आया था।

Image credits: Instagram