GHKKPM Big Spoiler: सवि ने हिरणी को ऐसे बताई पूरी सच्चाई
TV Sep 25 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि को नहीं मिला हॉस्टल
'गुम है किसी के प्यार में' खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि हॉस्टल के लिए अप्लाइ करती है, लेकिन ईशान उसे वहां पर रूम देने से मना कर देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि हुई शॉक
अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान, सवि से कहेगा कि तुम्हारे जीजा ने तुम्हारे कैरेक्टर पर सवाल उठाया है। इस बात को सुनकर सवि शॉक रह जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि की बातों पर भरोसा नहीं करेगा ईशान
फिर सवि बोर्ड मेंबर्स को बताएगी कि वो झूठ बोल रहा है। उसके जीजा ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की और नाम उसका ठहरा दिया। हालांकि ईशान, सवि की बातों पर भरोसा नहीं करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
किरण ने हिरणी के साथ किया ऐसा
दूसरी ओर हिरणी खुश होगी क्योंकि किरण उसके लिए फूल लेकर आएगा। फिर हिरणी, किरण से पूछेगी कि उसके माथे पर चोट कैसे लगी, तो किरण गुस्से में उसका हाथ मरोड़ देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि ने बताई पूरी सच्चाई
फिर अचानक सवि वहां पुहंच जाएगी और किरण को हिरणी का हाथ छोड़ने के लिए कहेगी। यह देखकर सवि परेशान हो जाएगी। इसके बाद जैसे ही वो हिरणी से दूर जाएगा। वैसे ही वो पूरी सच्चाई बता देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि ने कही यह बात
सवि कहेगी कि किरण जीजू ने मेरे साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की। इसके बाद हिरणी, करिण को जमकर खरी खोटी सुनाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
किरण ने बनाए नए प्लान्स
वहीं किरण भी सवि से बदला लेने के लिए नए प्लान्स बनाएगा। अब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि किरण, सवि से कैसे बदला लेगा।