TV

Anupamaa के 4 ट्विस्ट्स: क्या समर के हत्यारे का सपोर्ट करेगी अनु?

Image credits: Social Media

अनुज को पता चला पूरा सच

अनुपमा में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज को पता चल गया है कि मालती देवी ही उसकी मां है। इसके बाद मालती देवी, अनुज से माफी मांगती है।

Image credits: Social Media

मालती देवी को घर से बाहर निकालेगा अनुज

सभी लोग इमोशनल हो जाते हैं, लेकिन अनुज कहता है कि एक मां अपने बच्चे की रक्षक होती है, तो उन्होंने ऐसा क्यों किया। फिर अनुज कहता है कि वो मालती देवी को अपने घर में नहीं रहने देगा।

Image credits: Social Media

लीला मारेगी अनु को ताना

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनु शाह हाउस में मालती देवी के साथ रहने का फैसला करेगी, लेकिन लीला को यह चीज पसंद नहीं आएगा और वो उसे ताना देना शुरू कर देगी।

Image credits: Social Media

मां बनने वाली है डिंपी

उधर, डिंपी प्रेग्नेंट हो जाएगी, जिससे फैमिली काफी खुश हो जाएगी। यहां तक ​​कि डिंपी का व्यवहार भी बदल जाएगा। इस वजह से सभी लोग मिलकर उसका ध्यान रखेंगे।

Image credits: Social Media

मालती देवी को स्वीकार नहीं करेगा अनुज

अनुज गणेश चतुर्थी उत्सव के बारे में बात करेगा, और वो साफ कर देगा कि वो मालती देवी को स्वीकार नहीं करेगा। वो अनु से कहता है कि वह विसर्जन के बाद मालती देवी को नहीं देखना चाहता।

Image credits: Social Media

समर की हो जाएगी मौत

लेकिन आने वाला ट्रैक उनकी पूरी जिंदगी अस्त-व्यस्त कर देने वाला होगा। उसमें इमोशन और सस्पेंस होगा, क्योंकि समर की मौत हो जाएगी। वहीं वनराज इसका सारा इल्जाम अनुज पर डाल देगा।

Image credits: Social Media

वनराज कराएगा अनुज के खिलाफ शिकायत दर्ज

शो के आगे के ट्रैक में अनुपमा की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। समर के निधन के कारण, हम वनराज और शाह परिवार को अनुज के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए देख सकते हैं।

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास

अब देखना खास होगा कि अनु अपने पति या उस व्यक्ति का समर्थन करेगी, जिसने उसके बेटे को मार डाला? या वो अपने बेटे के कातिल को सजा दिलवाएगी।

Image credits: Social Media