Hindi

काव्या-डिंपी के बाद पाखी प्रेग्नेंट, Anupama में आएगा जेनरेशन लीप?

Hindi

मेकर्स का नया तड़का

अनुपमा टीवी सीरियल में ढेर सारा फैमिली ड्रामा चल रहा है। अब मेकर्स ने शो में नया तड़का लगाने का प्लान किया है। जानें शो में आने वाले 6 बड़े ट्विस्ट.

Image credits: star plus
Hindi

मालती देवी होंगे गेटआउट

अनुज कपाड़िया अब अपनी मां मालती देवी के घर से बेघर करेगा। गणेश विसर्जन के दिन वो उसे घर से धक्के मारकर निकालने की प्लानिंग में है।

Image credits: star plus
Hindi

अनुपमा बचाएगी समर की जान

जैसा कि हम जानते हैं समर का डेडली एक्सीडेंट होगा। लेकिन अनुमपा अपनी सूझ-बूझ से समर को मौत के मुंह से वापस लाएगी और उसकी जान बचा लेगी।

Image credits: star plus
Hindi

शाह हाउस में रहेगी अनुपमा

समर की जान पर खतरा देखते हुए अब अनुपमा तय करेगी कि वो, अनुज को छोड़कर शाह हाउस में शिफ्ट होगी। ये डिसीजन अनुज-अनुपमा के बीच दूरियां बनाएगा!

Image credits: star plus
Hindi

पाखी की प्रेग्नेंसी

टीवी सीरियल में अब पाखी की प्रेग्नेंसी का ट्रैक आने वाला है। शो में अब अनुपमा की बेटी पाखी जल्द ही फैमिली प्लानिंग शुरू करेगी।

Image credits: star plus
Hindi

अधिक नहीं बनना चाहता पापा

पाखी की प्रेग्नेंसी में उसे अपने पति अधिक का सपोर्ट नहीं मिलेगा। क्योंकि अधिक अभी पापा नहीं बनना चाहता है।

Image credits: star plus
Hindi

जेनरेशन लीप

सीरियल में पहले से ही काव्या प्रेग्नेंट है और डिंपी की भी प्रेंग्नेंसी का ट्रैक शुरू हुआ है। ऐसे में पाखी की भी प्रेग्नेंसी आना कहीं ना अनुपमा में जेनरेशन लीप का इशारा कर रहा है।

Image credits: star plus

GHKKPM Big Spoiler: सवि ने हिरणी को ऐसे बताई पूरी सच्चाई

8 Twist के साथ आ रहा सलमान खान का Bigg Boss 17, मेकर्स चलेंगे गहरी चाल

10 सबसे महंगी शादियां, एक के खर्च में OMG 2 जैसी दो फ़िल्में बन जाएंगी

Anupamaa के 4 ट्विस्ट्स: क्या समर के हत्यारे को सपोर्ट करेगी अनु?