काव्या-डिंपी के बाद पाखी प्रेग्नेंट, Anupama में आएगा जेनरेशन लीप?
TV Sep 25 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:star plus
Hindi
मेकर्स का नया तड़का
अनुपमा टीवी सीरियल में ढेर सारा फैमिली ड्रामा चल रहा है। अब मेकर्स ने शो में नया तड़का लगाने का प्लान किया है। जानें शो में आने वाले 6 बड़े ट्विस्ट.
Image credits: star plus
Hindi
मालती देवी होंगे गेटआउट
अनुज कपाड़िया अब अपनी मां मालती देवी के घर से बेघर करेगा। गणेश विसर्जन के दिन वो उसे घर से धक्के मारकर निकालने की प्लानिंग में है।
Image credits: star plus
Hindi
अनुपमा बचाएगी समर की जान
जैसा कि हम जानते हैं समर का डेडली एक्सीडेंट होगा। लेकिन अनुमपा अपनी सूझ-बूझ से समर को मौत के मुंह से वापस लाएगी और उसकी जान बचा लेगी।
Image credits: star plus
Hindi
शाह हाउस में रहेगी अनुपमा
समर की जान पर खतरा देखते हुए अब अनुपमा तय करेगी कि वो, अनुज को छोड़कर शाह हाउस में शिफ्ट होगी। ये डिसीजन अनुज-अनुपमा के बीच दूरियां बनाएगा!
Image credits: star plus
Hindi
पाखी की प्रेग्नेंसी
टीवी सीरियल में अब पाखी की प्रेग्नेंसी का ट्रैक आने वाला है। शो में अब अनुपमा की बेटी पाखी जल्द ही फैमिली प्लानिंग शुरू करेगी।
Image credits: star plus
Hindi
अधिक नहीं बनना चाहता पापा
पाखी की प्रेग्नेंसी में उसे अपने पति अधिक का सपोर्ट नहीं मिलेगा। क्योंकि अधिक अभी पापा नहीं बनना चाहता है।
Image credits: star plus
Hindi
जेनरेशन लीप
सीरियल में पहले से ही काव्या प्रेग्नेंट है और डिंपी की भी प्रेंग्नेंसी का ट्रैक शुरू हुआ है। ऐसे में पाखी की भी प्रेग्नेंसी आना कहीं ना अनुपमा में जेनरेशन लीप का इशारा कर रहा है।