TV

YRKKH MAHA Twist: शादी से पहले अक्षरा हुई प्रेग्नेंट

Image credits: Social Media

अक्षरा-अभिमन्यू कर रहे शादी

'ये रिश्ता क्या कहलाता' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अबीरा के जीवन में खुशियां वापस आ गई हैं। वहीं अक्षरा और अभिमन्यू शादी कर रहे हैं।

Image credits: Social Media

मुस्कान ने दिया अक्षरा को श्राप

दूसरी तरफ, मुस्कान यह सब देखकर बहुत परेशान हो रही है और अक्षरा को श्राप देती है कि उसे कभी खुशी नहीं मिलेगी, लेकिन अक्षरा उसे समझाती है कि वो ये सब अबीर के लिए कर रही ह।

Image credits: Social Media

इस वजह से परिवार में हुई अनबन

खैर, अक्षरा और अभिमन्यु दोनों ही साधारण शादी चाहते हैं, लेकिन उनका परिवार बड़ी शादी चाहता है। वहीं इस बात की वजह से दोनों परिवारों में थोड़ी अनबन भी हो जाती है।

Image credits: Social Media

अक्षरा हुई प्रेग्नेंट

इसके बाद शादी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। इसी बीच शो में दिलचस्प मोड़ आएगा। दरअसल सभी लोग मेहंदी लगवा रहे होंगे तभी अक्षरा को एक फोन आएगा और डॉक्टर उसे बताएगी कि वो प्रेग्नेंट है।

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास

उसके बाद वो अभिमन्यु को सारी सच्चाई बताएगी। अब ये देखना खास होगा कि अभिमन्यु इस पर कैसे रिेएक्ट करेगा? क्या वो बच्चे को स्वीकार करेगा, या इस शादी को तोड़ देगा?

Image credits: Social Media

शो में आने वाला है लीप

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टेलीविजन पर लंबे समय से चलने वाला शो है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही शो में लीप आने वाला है और इसके बाद शो में नए किरदारों की एंट्री होगी।

Image credits: Social Media