Hindi

रुबीना दिलाइक ने ऐसे दिखाया बेबी बंप कि लोग बोले- घटिया और बेशरम औरत

Hindi

प्रेग्नेंट है रुबीना दिलाइक

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक इन दिनों प्रेग्नेंट है और अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने बेबी बंप दिखाते फोटोज शेयर की है, जिसके कारण उन्हें किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

रुबीना दिलाइक की फोटोज देख घूमा माथा

रुबीना दिलाइक ने टाइट ड्रेस पहनकर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। इन फोटोज को देखकर लोगों का माथा घूम गया है और वे खरीखोटी सुना रहे हैं। किसी ने कहा घटिया तो किसी ने कहा बेशरम औरत।

Image credits: instagram
Hindi

रुबीना दिलाइक को पड़ी लताड़

रुबीना दिलाइक को लताड़ पड़ रही है। एक ने लिखा- ये दिखाना जरूरी है, क्या आप लोगों को जिसको देखों वही ये तस्वीरें डालता है। सदगी से जब बेबी को हो जाए तब खुशी को दिखाओ।

Image credits: instagram
Hindi

रुबीना दिलाइक को सुनने पड़ रहे ताने

रुबीना दिलाइक को ताने सुनने पड़ रहे है। एक ने लिखा- कितनी गंदी लग रही है, काश ये ट्रेंड नहीं चला होता फोटोशूट का...मां बनना आपने आप में एक प्यारा अहसास है, इसे इस तरह ना दिखाओ।

Image credits: instagram
Hindi

रुबीना दिलाइक पर कसा तंज

एक ने रुबीना दिलाइक पर तंज कसते हुए लिखा- इस औरत को प्रेग्नेंट होने के बाद भी चैन नहीं है, ऐसे कपड़े पहनकर फोटो अपलोड करना है।अरे प्रेग्नेंट हो ध्यान रखो बच्चे का, पल्बिसिटी क्यों।

Image credits: instagram
Hindi

रुबीना दिलाइक ऐसे की थी प्रेग्नेंसी अनाउंस

रुबीना दिलाइक ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी इंस्टाग्राम पर पति अभिनव शुक्ला के साथ फोटोज शेयर कर की थी। इस मौके पर उन्हें कईयों ने बधाई दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

रुबीना दिलाइक को है घूमने का शौक

आपको बता दें कि रुबीना दिलाइक को घूमने का बहुत शौक है। वे अक्सर पति के साथ देश-विदेश का टूर करती रहती हैं। हाल ही में विदेश का दौरा करके लौटी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं रुबीना दिलाइक

रुबीना दिलाइक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक है। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी शो छोटी बहू और शक्ति अस्तित्व के विश्वाव की से मिली। 

Image credits: instagram

तो यह थी शैलेश लोढ़ा के 'TMKOC' छोड़ने की वजह? खुद किया बड़ा खुलासा

काव्या-डिंपी के बाद पाखी प्रेग्नेंट, Anupama में आएगा जेनरेशन लीप?

GHKKPM Big Spoiler: सवि ने हिरणी को ऐसे बताई पूरी सच्चाई

8 Twist के साथ आ रहा सलमान खान का Bigg Boss 17, मेकर्स चलेंगे गहरी चाल