मालती देवी और बा बनीं नई दोस्त, Anupama-Anuj की आएगी आफत!
TV Sep 26 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:star plus
Hindi
शो में आने वाले 5 बड़े ट्विस्ट
अनुपमा की कहानी में बहुत सारे नए मोड़ आने वाले हैं। इतना ही नहीं शो में मेकर्स नया ट्रैक लाने का प्लान बना रहे हैं। जानें शो में आने वाले 5 बड़े ट्विस्ट।
Image credits: star plus
Hindi
अनुज की मालती देवी से नफरत
अनुपमा में एक और ताजा कहानी दिलचस्प मोड़ लेकर आएगी। हमने देखा कि कैसे मालती देवी की असली मां होने का सच सामने आने के बाद अनुज उससे नफरत करने लगा है।
Image credits: star plus
Hindi
मालती देवी की माफी
मालती देवी अतीत में किए गए गलत कामों के लिए माफी मांगती है, जहां अनुज मालती देवी को माफ करने से इनकार कर देता है और उसे भी अस्वीकार कर देता है।
Image credits: star plus
Hindi
शाह हाउस में रहेगी मालती देवी
बेचारी मालती देवी के पास रहने के लिए जगह नहीं है, जहां वह शाह हाउस आती हैं। अब वनराज और हशमुख उन्हें रहने की इजाजत दे देते हैं।
Image credits: star plus
Hindi
मालती देवी और बा बनी दोस्त
बेचारी मालती देवी के पास रहने के लिए जगह नहीं है, जहां वह शाह हाउस आती हैं और हशमुख उन्हें रहने की इजाजत दे देते हैं।
Image credits: star plus
Hindi
शो में नई दोस्ती
क्या लीला और मालती देवी अब अच्छी दोस्त बन जाएंगी? सीरियल अनुपमा में इस नई दोस्ती के साथ अगले नए मोड़ के लिए बने रहें।