KBC 15: जानिए किसके साथ डिनर डेट पर जाने वाले हैं अमिताभ बच्चन
TV Sep 29 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस कंटेस्टेंट को मिला हॉटसीट पर बैठने का मौका
अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के हालिया एपिसोड में तेजिंदर कौर नाम की कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठी हुई नजर आई का मौका मिला।
Image credits: Social Media
Hindi
कंटेस्टेंट ने कही बिग बी से दिल की बात
इसके बाद कुछ सवालों के सही जवाब देने के बाद तेजिंदर कौर ने बिग बी से अपने दिल की बात कही।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बी ने किया यह काम
दरअसल शो में अमिताभ बच्चन ने तेजिंदर कौर का चश्मा साफ किया। फिर बिग बी उन्हें पहनाने उनके पास आ गए।
Image credits: Social Media
Hindi
कंटेस्टेंट ने कही यह बात
ये सब देख तेजिंदर शर्माते हुए कहने लगीं, 'आप अचानक से मेरे इतने पास आ गए, तो मेरी लिए हार्टबीट को रोकना मुश्किल हो गया था।'
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन को आई शर्म
तेजिंदर ने आगे कहा, 'जैसे राज कपूर मेरे बचपन के क्रश हैं। अब जवानी में तो मैंने आपको ही देखा है न।' यह बात सुनते ही अमिताभ बच्चन भी शर्मा जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बी ने किया डिनर डेट का वादा
इसके बाद अमिताभ कहते हैं, 'तुस्सी बड़े क्यूट हो। आपको हम ले जाएंगे बाहर कहीं खाना खिलाने ।' बिग बी की यह बात सुनते ही तेजिंदर की खुशी का ठिकाना नहीं था।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बी ने 2000 में किया था पहले सीजन को होस्ट
आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' के पहले सीजन को होस्ट किया था। इस शो से जुड़े हुए उन्हें 23 साल हो गए हैं।