Hindi

TMKOC से 'जेठालाल' ने लिया ब्रेक? जानिए अब कहां और क्या कर रहे हैं?

Hindi

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की ताजा अपडेट

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुडी ताजा अपडेट यह है कि सबके चहेते जेठालाल यानी दिलीप जोशी ब्रेक पर चले गए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

दिलीप जोशी ने आखिर क्यों किया TMKOC से ब्रेक?

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि दिलीप जोशी ने 'TMKOC' से छोटा सा ब्रेक किया है और वे फिलहाल परिवार के साथ तंज़ानिया की धार्मिक यात्रा पर हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

फिलहाल दार-ए-सलाम में हैं दिलीप जोशी

सूत्रों के हवाले से आगे लिखा गया है कि दिलीप जोशी फिलहाल तंज़ानिया के दार-ए-सलाम में हैं। वे यहां के स्वामीनारायण मंदिर में हो रहे खास इवेंट में शामिल होने गए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

दिलीप जोशी ने शेयर नहीं की तस्वीरें

दिलीप जोशी ने सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं, लेकिन उनकी पिछली पोस्ट को उनकी इस धार्मिक यात्रा का संकेत माना जा रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या था दिलीप जोशी की पिछली पोस्ट में

दिलीप जोशी ने अगस्त में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे बता रहे थे कि स्वामीनारायण की BAPS कम्युनिटी द्वारा अबू धाबी में स्वामीनारायाण का विशाल मंदिर बनवाया जा रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

दिलीप जोशी ने यह भी कहा था

वीडियो दिलीप जोशी ने बताया था कि अबू धाबी के स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन फरवरी 2024 में किया जाएगा और वे इस इवेंट में शामिल होने के लाइए बेहद एक्साइटेड हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

15 साल से तारक मेहता... से जुड़े दिलीप जोशी

दिलीप जोशी बीते 15 साल से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाकर दर्शकों को गुदगुदाते आ रहे हैं। दर्शक उन्हें बेहद पसंद करते हैं।

Image credits: Facebook

2 स्टार का Anupama Serial से पैकअप, 7 Twist से लगेगा फैन्स को फटका

YRKKH के Twist: क्या अक्षरा के होने वाले बच्चे को अपनाएगा अभी?

GHKKPM के 3 Twists: ऐसे एक-दूसरे के करीब आएंगे ईशान-सवि

KBC 15: जानिए किसके साथ डिनर डेट पर जाने वाले हैं अमिताभ बच्चन