2 स्टार का Anupama Serial से पैकअप, 7 Twist से लगेगा फैन्स को फटका
TV Sep 29 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:star plus
Hindi
अनुपमा में आएंगे बड़े ट्विस्ट
टीवी शो अनुपमा में दिलचस्प मोड़ दिखाए देंगे। कहानी में काव्या, डिंपी, मालती देवी, पाखी, किंजल के साथ शो में अलग-अलग मोड़ देखने को मिलने वाले हैं।
Image credits: star plus
Hindi
काव्या की मुसीबत
काव्या का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। काव्या चाहती है वनराज उसका ख्याल रखे। वनराज अभी भी अनिरुद्ध के बच्चे को स्वीकार नहीं कर पा रहा है।
Image credits: star plus
Hindi
प्रेग्नेंट ही डिंपी
दूसरी तरफ डिंपी अपनी गर्भावस्था की स्थिति का खुलासा करती है जिससे समर और अनुपमा खुश हो जाते हैं। डिंपी की गर्भावस्था अनुपमा को शाह हाउस में वापस ले आती है।
Image credits: star plus
Hindi
अनुपमा की नई दुश्मन
समर की मौत अब डिंपी को अनुपमा का सबसे बड़ा दुश्मन बना देगी। डिंपी, अनुज को कभी माफ नहीं करेगी और अनुपमा से बदला लेगी।
Image credits: star plus
Hindi
मालती देवी की मौत?
मालती देवी उम्मीद खोकर जिंदगी खत्म करना चाहती है। अब एक लेटर लिखकर मालती देवी हमेशा के लिए घर छोड़कर चली जाएगी। वो भी अब शो को अलविदा कहेंगी।
Image credits: star plus
Hindi
2 सितारे होंगे बाहर?
इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि समर की डेथ का कारण मालती देवी होगी। हालांकि इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन दोनों शो से बाहर हो सकते हैं।
Image credits: star plus
Hindi
पाखी का बेबी प्लान
पाखी भी गर्भवती होना चाहती है और अपने वैवाहिक जीवन में अगले नए चरण का आनंद लेना चाहती है। पाखी बच्चे की योजना बना रही है।
Image credits: star plus
Hindi
वनराज की बहू पर मुसीबत
वनराज की बहू किंजल हर समय अनुपमा और बाकी लोगों की मदद करती नजर आती है लेकिन जल्द ही नई समस्याएं भी उसके दरवाजे पर दस्तक देती हैं।