Hindi

दुनिया का इकलौता TV शो,जिसके सेट पर हुई 62 मौतें, मर सकता था लीड एक्टर

Hindi

सबसे घातक शो The Sword Of Tipu Sultan

इंडिया टीवी का शो द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान, सेट पर हुए हादसे की वजह से अब तक का सबसे घातक और सबसे खतरनाक प्रोडक्शन माना जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

1990 का शो द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान

द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान 1990 में आया था। उस समय यह सबसे महंगे भारतीय टीवी शो में से एक था। यह मैसूर के मध्यकालीन शासक के जीवन पर आधारित था।

Image credits: instagram
Hindi

संजय खान ने निभाया था लीड रोल

संजय खान और उनके भाई अकबर खान द्वारा निर्देशित इस शो में संजय लीड रोल में थे। उनके साथ शाहबाज खान, दीपिका चिखलिया, कंवलजीत सिंह भी थे।

Image credits: instagram
Hindi

द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान के सेट पर हादसा

जब टीपू सुल्तान की शूटिंग मैसूर के प्रीमियर स्टूडियो में हो रही थी। उसी दौरान सेट पर आग लग गई थी। यह हादसा काफी भयानक था।

Image credits: instagram
Hindi

टीपू सुल्तान के सेट पर 62 लोगों की मौत

फरवरी 1989 को देर रात टीपू सुल्तान की शादी के सीन शूट हो रहे थे। आतिशबाजी से सेट पर आग लग गई, जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

बुरी तरह से जल गए थे संजय खान

टीपू सुल्तान के सेट पर लगी आग की चपेट में संजय खान भी आ गए थे। वे भी आग में बुरी तरह से जल गए थे। कहा जाता है कि उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

72 सर्जरी के बाद बचाया गया था संजय खान

टीपू सुल्तान के सेट पर लगी आग की वजह से संजय खान भी मौत के मुंह पहुंच गए थे।डॉक्टरों द्वारा की गई 72 सर्जरी करने के बाद उन्हें बचाया गया था। 

Image credits: instagram
Hindi

10% था संजय खान के बचने का चांस

एक इंटरव्यू में संजय खान ने बताया था कि उनके बचने के 10% ही चांस थे। उस वक्त के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दिल्ली से डॉक्टर भेजे थे संजय का इलाज करने के लिए। 

Image credits: instagram
Hindi

13 महीने अस्पताल में रहे थे संजय खान

टीपू सुल्तान के सेट पर हादसे का शिकार होने के बाद संजय खान का 13 महीने तक अस्पताल में इलाज चला था। ठीक होने के बाद उन्होंने दोबारा शो शूटिग की थी। शो काफी हिट रहा था।

Image Credits: instagram