इंडिया टीवी का शो द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान, सेट पर हुए हादसे की वजह से अब तक का सबसे घातक और सबसे खतरनाक प्रोडक्शन माना जाता है।
द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान 1990 में आया था। उस समय यह सबसे महंगे भारतीय टीवी शो में से एक था। यह मैसूर के मध्यकालीन शासक के जीवन पर आधारित था।
संजय खान और उनके भाई अकबर खान द्वारा निर्देशित इस शो में संजय लीड रोल में थे। उनके साथ शाहबाज खान, दीपिका चिखलिया, कंवलजीत सिंह भी थे।
जब टीपू सुल्तान की शूटिंग मैसूर के प्रीमियर स्टूडियो में हो रही थी। उसी दौरान सेट पर आग लग गई थी। यह हादसा काफी भयानक था।
फरवरी 1989 को देर रात टीपू सुल्तान की शादी के सीन शूट हो रहे थे। आतिशबाजी से सेट पर आग लग गई, जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई थी।
टीपू सुल्तान के सेट पर लगी आग की चपेट में संजय खान भी आ गए थे। वे भी आग में बुरी तरह से जल गए थे। कहा जाता है कि उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी।
टीपू सुल्तान के सेट पर लगी आग की वजह से संजय खान भी मौत के मुंह पहुंच गए थे।डॉक्टरों द्वारा की गई 72 सर्जरी करने के बाद उन्हें बचाया गया था।
एक इंटरव्यू में संजय खान ने बताया था कि उनके बचने के 10% ही चांस थे। उस वक्त के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दिल्ली से डॉक्टर भेजे थे संजय का इलाज करने के लिए।
टीपू सुल्तान के सेट पर हादसे का शिकार होने के बाद संजय खान का 13 महीने तक अस्पताल में इलाज चला था। ठीक होने के बाद उन्होंने दोबारा शो शूटिग की थी। शो काफी हिट रहा था।