Hindi

OTT पर 2024 में आई 7 भयानक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज, एक ने उड़ा नींद

Hindi

2024 की सबसे क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज

2024 में कुछ ऐसी क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज आई, जिनकों देखने के बाद दिमाग घूम गया। आइए, जानते हैं इन वेब सीरीज के बारे में..

Image credits: instagram
Hindi

1. ये काली काली आंखें सीजन 2

ये काली काली आंखें सीजन 2 क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इसमें प्यार, धोखा और जुनून की कहानी है। इसमें ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह और श्वेता त्रिपाठी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. मिर्जापुर 3

2024 की भयानक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 ने भी खूब गदर मचाया। मार-काट और खून खराबे से भरी इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, ईशा तलवार हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. ग्यारह ग्यारह

राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य करवा की वेब सीरीज ग्यारह ग्यारह एक क्राइम-थ्रिलर है। इस सीरीज का सस्पेंस दिमाग घुमाने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

4. मर्डर इन माहिम

मर्डर इन माहिम 2024 की क्राइम ड्रामा सीरीज है। इसमें क्राइम के साथ धांसू सस्पेंस भी देखने मिला। इसमें विजय राज, आशुतोष राणा, शिवानी रघुवंशी और शिवाजी साटम हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. मिथ्या: द डार्क चैप्टर 2

सस्पेंस-थ्रिलर और रिश्तों की डार्क कहानी है मिथ्या में हुमा कुरैशी-अवंतिका दसानी है। ये बेव सीरीज सच-झूठ की डार्क स्टोरी को बताती है।

Image credits: instagram
Hindi

6. किलर सूप

ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा और मनोज बाजपेयी हैं। इस क्राइम सीरीज का सस्पेंस नींद उड़ाने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

7. आईसी 814:द कंधार हाईजैक

1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 के अपहरण के बारे में एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक इसी साल आई। इसमें विजय वर्मा, पत्रलेखा, अरविंद स्वामी हैं।

Image credits: instagram

MAHA TWIST: क्या इस शख्स की वजह से टूट जाएगी Jhanak-अनिरुद्ध की शादी

YRKKH के 3 TWIST: यह शख्स करेगा अभीरा को मनाने में अरमान की मदद

ऐसा दिखता है Dipika kakar का ड्रीम हाउस, 8 PHOTOS में देखें झलक

2024 के आखिरी वीक में 6 फिल्में-सीरीज OTT पर मचाएंगी धमाल, देखें LIST