ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट चल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान ने बच्चे की सच्चाई सबको बता दी है। ऐसे में दादी सा उसे थप्पड़ मार देती हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान के खुलासे के बाद अभीर फैसला करेगा की वो इस पूरे मामले का सच जानकर रहेगा। वहीं अभीरा बेहोश होकर गिर जाएगी और बीएसपी का नाम लेगी।
फिर बच्चा रूही की गोद में चुप नहीं होगा। वहीं सब उससे कहेंगे कि बच्चे को अभीरा को देदो, लेकिन किसी की नहीं सुनेगी। इसके बाद वो विद्या से वादा लेगी कि अभीरा के पास बच्चा नहीं जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ रोहित और अरमान की बात मनोज सुन लेगा और सबको सच्चाई बताने का फैसला करता है। ऐसे में देखना खास होगा कि बच्चा अभीरा को वापस मिलेगा या नहीं।
इस बीच अभीरा बीएसपी को चुरा लेगी और भाग जाएगी। ऐसे में क्या रुही अपनी बहन अभीरा को बच्चा चुराने के आरोप में जेल पहुंचाएगी। यह देखना काफी दिलचस्प होगा।