ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान, अभीरा से नाराज है और इस वजह से वो उससे बात नहीं कर रहा है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि इसके बाद अभीरा, विद्या को जेल से निकलवाने में लग जाएगी। वो एक नेता का सहारा लेगी और उसके सामने जाकर कहेगी कि प्लीज कुछ कीजिए।
ऐसे में वो नेता, अभीरा की बात मानने से इंकार कर देंगे, लेकिन बाद में मान जाएंगे। यह बात सुनकर अभीरा खुशी से झूम उठेगी और फिर यह खबर जाकर सबको बताएगी।
इसके बाद अरमान, विद्या को लेने जाएगा। फिर वहां से बाहर आने के बाद विद्या काफी उदास रहेगी और कहेगी कि मेरे मन में मैं अभी भी कैद हूं।
फिर विद्या, अरमान से कहेगी कि तू वादा कर कि अभीरा वैसे ही बेइज्जत होगी, जैसे मेरी हुई थी। इसके बाद अरमान पूरे कॉलेज के सामने अभीरा की बेइज्जती करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में विद्या, अभीरा से बदला लेने के लिए अरमान की दूसरी शादी कराएगी। ऐसे में अभीरा क्या करेगी यह देखना खास होगा।