YRKKH Maha Spoiler: अभीरा से मां का बदला ऐसे लेगा अरमान
Hindi

YRKKH Maha Spoiler: अभीरा से मां का बदला ऐसे लेगा अरमान

अरमान है अभीरा से नाराज
Hindi

अरमान है अभीरा से नाराज

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान, अभीरा से नाराज है और इस वजह से वो उससे बात नहीं कर रहा है।

Image credits: Social Media
अभीरा लेगी यह फैसला
Hindi

अभीरा लेगी यह फैसला

अब शो में दिखाया जाएगा कि इसके बाद अभीरा, विद्या को जेल से निकलवाने में लग जाएगी। वो एक नेता का सहारा लेगी और उसके सामने जाकर कहेगी कि प्लीज कुछ कीजिए।

Image credits: Social Media
विद्या को जेल से निकलवाएगा यह शख्स
Hindi

विद्या को जेल से निकलवाएगा यह शख्स

ऐसे में वो नेता, अभीरा की बात मानने से इंकार कर देंगे, लेकिन बाद में मान जाएंगे। यह बात सुनकर अभीरा खुशी से झूम उठेगी और फिर यह खबर जाकर सबको बताएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान जाएगा विद्या को लेने

इसके बाद अरमान, विद्या को लेने जाएगा। फिर वहां से बाहर आने के बाद विद्या काफी उदास रहेगी और कहेगी कि मेरे मन में मैं अभी भी कैद हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

विद्या लेगी अरमान से यह वादा

फिर विद्या, अरमान से कहेगी कि तू वादा कर कि अभीरा वैसे ही बेइज्जत होगी, जैसे मेरी हुई थी। इसके बाद अरमान पूरे कॉलेज के सामने अभीरा की बेइज्जती करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में विद्या, अभीरा से बदला लेने के लिए अरमान की दूसरी शादी कराएगी। ऐसे में अभीरा क्या करेगी यह देखना खास होगा।

Image credits: Social Media

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं 90s की 8 TV एक्ट्रेस, चौथी को पहचानना मुश्किल

Inside Photos: इतना क्लासी है गौहर खान का डुप्लेक्स हाउस

रूपाली गांगुली-हिना खान तक, बचपन में ऐसे दिखते थे आपके फेवरेट TV STARS

इस वीक OTT पर सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, गदर करेगी गृहलक्ष्मी हिना खान