'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान की मां विद्या जेल से बाहर आ गई है, जिससे सभी काफी खुश हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान अपनी मां से वादा करेगा कि वो अभीरा को वैसे ही बेइज्जत करेगा, जैसे उसकी मां को होना पड़ा। इस बात से विद्या खुश हो जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ रुही, अभीरा को समझाएगी कि वो अरमान को भूलकर आगे बढ़ जाए। हालांकि, अभीरा ऐसा करने से मना कर देगी और अरमान को वापस पाने की जिद्द ठान लेगी।
इसके बाद अभीरा अपने कॉलेज जाएगी। इस दौरान वो अरमान को सर ना कहकर नाम से बुलाएगी। यह सुन अरमान, अभीरा को सबके सामने डांटने लगेगा। ऐसे में सभी बच्चे उस पर हंसने लगेंगे।
फिर अभीरा, अरमान की वजह से खुद को कमरे में बंद कर लेगी और फिर घुटन के कारण बेहोश होकर गिर जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अरमान उसे बचाएगा या नहीं।