Hindi

Bigg Boss 18: फिनाले से पहले जोरदार झटका, ये शख्स हुआ घर से OUT

Hindi

सलमान खान का बिग बॉस 18

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 इस वक्त सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बना हुआ है। शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है और इसे लेकर लोगों में क्रेज देखा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

Bigg Boss 18 में मिड वीक एविक्शन

जैसे-जैसे Bigg Boss 18 अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर में बचे कंटेस्टेंट्स के दिलों की धड़कने भी तेज हो रही है। इसी बीच मिड वीक हुए एविक्शन ने सबको जोरदार झटका दिया।

Image credits: instagram
Hindi

कौन हुआ Bigg Boss 18 से आउट

Bigg Boss 18 में मिड वीक एविक्शन हुआ और इस बार जो मेंबर घर से बाहर हुआ, उसका नाम सुनते ही सबको जोरदार झटका लगा। ये और कोई नहीं बल्कि शिल्पा शिरोडकर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

BB18 फिनाले से पहले आउट हुए 3 मेंबर

Bigg Boss 18 में फिनाले से पहले 3 कंटेस्टेंट्स बेघर हुए। इनके नाम हैं श्रुति अर्जुन, चाहते पांडे और शिल्पा शिरोडकर।

Image credits: instagram
Hindi

Bigg Boss 18 में बचे 6 मेंबर

सलमान खान के शो में अब 6 कंटेंस्टेट्स बचे हैं। ये हैं करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, चुम दरांग, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा।

Image credits: instagram
Hindi

BB18 फिनाले से पहले एक और होगा आउट

आपको बता दें कि बिग बॉस 18 का फिनाले टॉप 5 मेंबर्स के बीच होगा। यानी अभी घर में 6 प्रतिभागी बचे हैं और इनमें से कोई 1 जल्दी दी बेघर होने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

कब है Bigg Boss 18 फिनाले

आपको बता दें कि सलमान खान के शो Bigg Boss 18 का फिनाले 19 जनवरी को रात 9.30 बजे से शुरू होगा। इसे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।

Image credits: instagram

घरेलू तरीकों से Fit है 44 की श्वेता तिवारी, चमकती स्किन का ये है राज

YRKKH Maha Spoiler: अभीरा से मां का बदला ऐसे लेगा अरमान

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं 90s की 8 TV एक्ट्रेस, चौथी को पहचानना मुश्किल

Inside Photos: इतना क्लासी है गौहर खान का डुप्लेक्स हाउस