घरेलू तरीकों से Fit है 44 की श्वेता तिवारी, चमकती स्किन का ये है राज
Hindi

घरेलू तरीकों से Fit है 44 की श्वेता तिवारी, चमकती स्किन का ये है राज

44 में खूबसूरत दिखती हैं श्वेता तिवारी
Hindi

44 में खूबसूरत दिखती हैं श्वेता तिवारी

2 बच्चों की मां श्वेता तिवारी 44 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। श्वेता अक्सर अपनी फिटनेस और ब्यूटी का राज शेयर करती रहती हैं।

Image credits: instagram
श्वेता तिवारी देसी चीजों से रहती हैं फिट
Hindi

श्वेता तिवारी देसी चीजों से रहती हैं फिट

श्वेता तिवारी खुद को फिट रखने और अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए देसी चीजों का यूज करती हैं।

Image credits: instagram
श्वेता तिवारी ने खोला था फिटनेट राज
Hindi

श्वेता तिवारी ने खोला था फिटनेट राज

श्वेता तिवारी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी फिटनेस के राज बताया था। उन्होंने अपना डाइट सीक्रेट शेयर किया था।

Image credits: instagram
Hindi

योगा से फिट रहती हैं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने बताया था कि वे खुद को फिट रखने के लिए योगा, पिलेट्स औक एक्सरसाइज करती हैं। साथ ही हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं और भरपूर नींद भी लेती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

खिचड़ी खाती हैं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें खिचड़ी बहुत पसंद है और ये सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। इसलिए वे इसे खाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

भरपूर पानी पीती है श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी अपनी स्किन को चमकदार बनाने के लिए भरपूर पानी पीती हैं। इससे बॉडी हाईड्रेट रहती है। साथ ही वे मौसमी फल भी खूब खाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

श्वेता तिवारी चेहरे पर लगाती है घरेलू चीजें

श्वेता तिवारी अपने चेहरे की चमक बनाएं रखने के लिए बेसन और हल्दी का यूज करती हैं। इसका पेस्ट बनाकर वे चेहरे पर लगाती हैं। 

Image credits: instagram

YRKKH Maha Spoiler: अभीरा से मां का बदला ऐसे लेगा अरमान

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं 90s की 8 TV एक्ट्रेस, चौथी को पहचानना मुश्किल

Inside Photos: इतना क्लासी है गौहर खान का डुप्लेक्स हाउस

रूपाली गांगुली-हिना खान तक, बचपन में ऐसे दिखते थे आपके फेवरेट TV STARS