ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान कॉलेज में अभीरा को सर न कहने पर खरी खोटी सुनाता है, जिससे अभीरा का बुरा हाल हो जाता है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा परेशान पर क्लासरूम में बैठी रहती है। इस दौरान एक शख्स लगती से उस कमरे को बंद कर देगा। ऐसे में अभीरा को एंजाइटी अटैक आने लगेगा।
इसके बाद अभीरा बेहोश होकर गिर जाएगी। ऐसे में अरमान वहां पर तुरंत पहुंच जाएगा और उसकी जान बचाएगा और फिर उसे घर छोड़कर पोद्दार हाउस पहुंच जाएगा।
फिर अभीरा की जिंदगी में एक शख्स की एंट्री होगी। दोनों खट्टी-मीठी बातें देखने को मिलेगी। ऐसे में दोनों को एक दूसरे के करीब देखकर अरमान जल जाएगा।
आपको बता दें शो में जल्द ही टीवी एक्टर सिद्धार्थ शिवपुरी की एंट्री होने वाली है। और फिर शो में लीप आने वाला है, जिसके कारण अरमान और अभीरा अलग हो जाएंगे।