YRKKH Drama: अरमान को छोड़ इस शख्स के साथ इश्क लड़ाएगी अभीरा
Hindi

YRKKH Drama: अरमान को छोड़ इस शख्स के साथ इश्क लड़ाएगी अभीरा

इस वजह से होगा अभीरा का बुरा हाल
Hindi

इस वजह से होगा अभीरा का बुरा हाल

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान कॉलेज में अभीरा को सर न कहने पर खरी खोटी सुनाता है, जिससे अभीरा का बुरा हाल हो जाता है।

Image credits: Social Media
इस वजह से अभीरा होगी परेशान
Hindi

इस वजह से अभीरा होगी परेशान

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा परेशान पर क्लासरूम में बैठी रहती है। इस दौरान एक शख्स लगती से उस कमरे को बंद कर देगा। ऐसे में अभीरा को एंजाइटी अटैक आने लगेगा।

Image credits: Social Media
यह शख्स बचाएगा अभीरा की जान
Hindi

यह शख्स बचाएगा अभीरा की जान

इसके बाद अभीरा बेहोश होकर गिर जाएगी। ऐसे में अरमान वहां पर तुरंत पहुंच जाएगा और उसकी जान बचाएगा और फिर उसे घर छोड़कर पोद्दार हाउस पहुंच जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में होगी इस शख्स की एंट्री

फिर अभीरा की जिंदगी में एक शख्स की एंट्री होगी। दोनों खट्टी-मीठी बातें देखने को मिलेगी। ऐसे में दोनों को एक दूसरे के करीब देखकर अरमान जल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

आपको बता दें शो में जल्द ही टीवी एक्टर सिद्धार्थ शिवपुरी की एंट्री होने वाली है। और फिर शो में लीप आने वाला है, जिसके कारण अरमान और अभीरा अलग हो जाएंगे।

Image credits: Social Media

YRKKH: इस शख्स की वजह से मौत के मुंह में फंसेगी अभीरा, आएंगे 2 TWIST

2025 में देश में OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई ये 10 वेब सीरीज, NO.1 कौन?

बिना मेकअप कुछ ऐसी दिखती हैं TV की 7 पॉपुलर बहुएं, पहचानना हुआ मुश्किल

44 साल में इतने बदल गए हैं आपके पसंदीदा शक्तिमान, देखें 8 PHOTOS