ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या कहीं जा रही होगी, तभी उसकी कार की ब्रेक फेल हो जाएगी।
अब शो में दिखाया जाएगा कि विद्या की कार अभीर को टक्कर मार देगी। इसके बाद वो उसे देखने आएगी, वैसे ही वहां पर पुलिस आ जाएगी। पुलिस की आवाज से विद्या डर जाएगी।
इसके बाद विद्या, अभीर को वहां पर छोड़कर भाग जाएगी। वहीं कुछ देर बार अभीर को होश आ जाएगा और वो जैसे-तैसे अपने फैंस के लिए कॉन्सर्ट में पहुंच जाएगा।
इसके बाद अभीर सबके सामने कॉन्सर्ट में बेहोश होकर गिर जाएगा। इसके बाद सभी लोग उसे हॉस्पिटल लेकर जाएंगे और वहां पर वो जिंदगी और मौत से लड़ेगा।
इस दौरान अभीरा को सच पता चल जाएगा कि अभीर का एक्सीडेंट उसकी सास विद्या ने किया है और वो अभीर को बीच रास्ते में मरता हुआ छोड़कर भाग गई।
ऐसे में अरमान, अभीरा को अपनी मां विद्या की तरफ से अभीरा को समझाने की कोशिश करेगा और कहेगा कि उन्हें यह सब जानबूझकर नहीं किया, लेकिन अभीरा उसकी एक नहीं सुनेगी।
अभीरा कहेगी मैं विद्या को माफ नहीं कर पाऊंगी। वहीं आने वाले दिनों में अभीरा, विद्या को जेल में बंद कर देगी। ऐसा करने के बाद अरमान-अभीरा के बीच फिर से दूरियां आ जाएंगी।