YRKKH 3 Maha Alert: अभिरा-अरमान का फूटा भांडा, घर में मचा कोहराम
TV Jan 21 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों मजेदार ट्रैक चल रहा है। पोद्दार हाउस में अभिरा अपनी शर्तों पर जी रही है और लाख कोशिश के बाद भी वह हर काम में पास हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा ने प्लान की सास-ससुर के लिए पिकनिक
अभिरा अपने सास-ससुर की वेडिंग एनिवर्सरी पर एक पिकनिक प्लान करती है। अभिरा के ससुर उससे काफी खुश होते हैं। दूसरी तरफ रूही घर पर जश्न की तैयारियां करती है।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा की सास का रवैया
अभिरा द्वारा प्लान की पिकनिक पर जाने से सास विद्या मना कर देती है। अभिरा फिर भी कोशिश करती हैं कि वह सास को मनाए।
Image credits: instagram
Hindi
रूही को लगाई फटकार
अभिरा अपनी सास को वेडिंग एनिवर्सरी पर अपने पति के साथ जाने के लिए मनाती है तो बीच में रूही टोक देती है। अभिरा को गुस्सा आता है और वह रूही को फटकार लगाती है।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा-रूही में जमकर झगड़ा
सास-ससुर की वेडिंग एनिवर्सरी का प्लान बिगड़ जाने से अभिरा-रूही में झगड़ा होता है। रूही, अभिरा पर सारी गलती थोप देती है।
Image credits: instagram
Hindi
रूही ने फोड़ा अभिरा का भांड़ा
रूही गुस्से में अभिरा से कहती है कि अरमान के साथ उसकी सालभर की है तो वह घरवालों से रिश्ता बनाने की कोशिश क्यों कर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
क्यों चौंक गई अभिरा
अभिरा और अरमान ने तय किया था कि वे अपनी सालभर की शादी की किसी को नहीं बताएंगे। रूही के मुंह ये बात सुनकर अभिरा चौंक जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान पर भड़की अभिरा
अभिरा गुस्से में चली जाती है और अरमान उसे मनाने जाता है। दोनों के बीच जमकर झगड़ा होता है। अभिरा, अरमान से रूही के साथ उसके रिश्ते को लेकर उंगली उठाती है।
Image credits: instagram
Hindi
अब क्या होगा आगे
अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि अभिरा की वजह से अरमान, रूही को जमकर फटकार लगाएगा और उसे उसकी हरकतों के लिए खरीखोटी सुनाएगा।