'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा का वकील का लाइसेंस कैंसिल वो रूप के अंडर इंटर्नशिप करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से इमोशनल होगा अरमान
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा और अपनी शादी की तस्वीरों को घर से बाहर नहीं फेंक पाएगा और फिर उन्हें देखकर इमोशनल हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
RK ऐसे लेगा कावेरी से बदला
दूसरी तरफ कावेरी, कृष को गाड़ी सीखा रही होती हैं, तभी वो पर कीचड़ उछाल कर चली जाएगी, जिससे RK को गुस्सा आ जाएगा और वो उनका पीछा करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से से कावेरी को आएगा गुस्सा
वहीं रूप का कावेरी से आमना सामना नहीं हो पाएगा। इस वजह से वो कावेरी की गाड़ी में बुड्डी लिख देगा। इसे देख कावेरी गुस्से में आग-बबूला हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से परेशान होगी अभीरा
इसके बाद अभीरा की गाड़ी खराब हो जाएगी और वो काफी परेशान होगी। इस वजह से अरमान उसे लिफ्ट देगा। हालांकि, इस दौरान भी दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में अभीरा-अरमान का तलाक हो जाएगा और वो परिवार की वजह से हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे।