'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा का वकील का लाइसेंस कैंसिल वो रूप के अंडर इंटर्नशिप करेगी।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा और अपनी शादी की तस्वीरों को घर से बाहर नहीं फेंक पाएगा और फिर उन्हें देखकर इमोशनल हो जाएगा।
दूसरी तरफ कावेरी, कृष को गाड़ी सीखा रही होती हैं, तभी वो पर कीचड़ उछाल कर चली जाएगी, जिससे RK को गुस्सा आ जाएगा और वो उनका पीछा करेगा।
वहीं रूप का कावेरी से आमना सामना नहीं हो पाएगा। इस वजह से वो कावेरी की गाड़ी में बुड्डी लिख देगा। इसे देख कावेरी गुस्से में आग-बबूला हो जाएगी।
इसके बाद अभीरा की गाड़ी खराब हो जाएगी और वो काफी परेशान होगी। इस वजह से अरमान उसे लिफ्ट देगा। हालांकि, इस दौरान भी दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करेंगे।
जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में अभीरा-अरमान का तलाक हो जाएगा और वो परिवार की वजह से हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे।