YRRKH: अभीरा-अरमान के बीच आया यह शख्स, आए 3 MAHA TWIST
Hindi

YRRKH: अभीरा-अरमान के बीच आया यह शख्स, आए 3 MAHA TWIST

 अरमान-अभीरा लेने जा रहे तलाक
Hindi

अरमान-अभीरा लेने जा रहे तलाक

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट और टर्न्स खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा का रिश्ता खत्म हो गया है और दोनों तलाक लेने जा रहे हैं।

Image credits: Social Media
इस वजह से फूट-फूटकर रोएगा अरमान
Hindi

इस वजह से फूट-फूटकर रोएगा अरमान

अब शो में दिखाया जाएगा कि तलाक का प्रोसेस शुरू होगा, जिससे अभीरा-अरमान का बुरा हाल होगा। अरमान कार में रोएगा और कहेगा कि वो अभीरा से दूर नहीं हो पा रहा है।

Image credits: Social Media
मनीष इस शख्स से होगा इंप्रेस
Hindi

मनीष इस शख्स से होगा इंप्रेस

वहीं मंदिर में रूप कुमार क्लाइंट से बातचीत करेगा। उसे देखकर मनीष काफी इंप्रेस हो जाएगा और अभीरा से कहेगा कि वो रूप के अंडर इंटर्नशिप कर ले।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा लेगी यह फैसला

इस वजह से अभीरा आधी रात को रूप को फोन करेगी और उसके साथ काम करने के लिए हामी भर देगी। इसके बाद रूम कुमार अभीरा से मिलने के लिए गोयनका हाउस जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान को होगी जलन

इसके बाद अभीरा, रूप का सारा काम करेगी। ऐसे में अभीरा को रूप कुमार के करीब जाता देखकर अरमान चिढ़ जाएगा। फिर वो अभीरा को रूप से दूर करने की कोशिश करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

दूसरी तरफ अभीरा के साथ काम करते-करते रूप, अभीरा से प्यार करने लगेगा। ऐसे में अभीरा की जिंदगी में लव ट्राइएंगल की शुरुआत होगी। अब देखना खास होगा कि इस पर अभीरा क्या करेगी।

Image credits: Social Media

2 पतियों से दूर इस लग्जीरियस घर में रहती है श्वेता तिवारी, 8 PHOTOS

बिग बॉस का सबसे गरीब विनर, 20 हजार कमाता था, झटके में बना था करोड़पति

Isha Singh का अविनाश ने तोड़ा दिल ! Bigg Boss खत्म होते ही कही ये बात

No Makeup में ऐसे दिखते हैं Bigg Boss के 7 होस्ट, PHOTO देख लगेगा झटका