'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट और टर्न्स खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा का रिश्ता खत्म हो गया है और दोनों तलाक लेने जा रहे हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि तलाक का प्रोसेस शुरू होगा, जिससे अभीरा-अरमान का बुरा हाल होगा। अरमान कार में रोएगा और कहेगा कि वो अभीरा से दूर नहीं हो पा रहा है।
वहीं मंदिर में रूप कुमार क्लाइंट से बातचीत करेगा। उसे देखकर मनीष काफी इंप्रेस हो जाएगा और अभीरा से कहेगा कि वो रूप के अंडर इंटर्नशिप कर ले।
इस वजह से अभीरा आधी रात को रूप को फोन करेगी और उसके साथ काम करने के लिए हामी भर देगी। इसके बाद रूम कुमार अभीरा से मिलने के लिए गोयनका हाउस जाएगा।
इसके बाद अभीरा, रूप का सारा काम करेगी। ऐसे में अभीरा को रूप कुमार के करीब जाता देखकर अरमान चिढ़ जाएगा। फिर वो अभीरा को रूप से दूर करने की कोशिश करेगा।
दूसरी तरफ अभीरा के साथ काम करते-करते रूप, अभीरा से प्यार करने लगेगा। ऐसे में अभीरा की जिंदगी में लव ट्राइएंगल की शुरुआत होगी। अब देखना खास होगा कि इस पर अभीरा क्या करेगी।