YRKKH TWIST: अरमान-विद्या की जिंदगी में तूफान लाएगा रूप का यह सच
Hindi

YRKKH TWIST: अरमान-विद्या की जिंदगी में तूफान लाएगा रूप का यह सच

इस वजह से अरमान होगा इमोशनल
Hindi

इस वजह से अरमान होगा इमोशनल

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान को अभीरा की याद आती है, जिसकी वजह से वो रोने लगता है।

Image credits: Social Media
अरमान इस वजह से अभीरा को नहीं करेगा याद
Hindi

अरमान इस वजह से अभीरा को नहीं करेगा याद

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान अपनी मां विद्या की बातें याद कर कहेगा कि मुझे अभीरा को याद नहीं करना है, लेकिन वह और इन सब चीजों के कारण और भी ज्यादा परेशान हो जाता है।

Image credits: Social Media
अभीरा इस शख्स को याद कर रोएगी
Hindi

अभीरा इस शख्स को याद कर रोएगी

इसके बाद दिखाया जाएगा कि अरमान-अभीरा की शादी को 1 साल पूरा होने वाला होगा है और एनिवर्सरी पर अभीरा अकेली होगी। इस वजह से वो रात भर अरमान को याद करके रोएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा होगी हैरान

फिर अगले दिन रूप यानी आरके का सच अभीरा के सामने आएगा। रूप, अरमान का भाई निकलेगा। इस बारे में रूप को भी नहीं पता होगा, लेकिन अभीरा ये सच जानकर हैरान रह जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आएगा यह ट्विस्ट

इसके बाद अभीरा के सामने रूप की मां आएगी, जो अरमान की असली मां निकलेगी। ये देखकर अभीरा हैरान रह जाएगी। रूप की मां के हाथ में एक बच्चे की फोटो होगी, जो अरमान जैसा दिखेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में अब देखना खास होगा कि अभीरा क्या कदम उठाएगी। कहा जा रहा है कि अभीरा, रूप और उसकी मां को पोद्दार हाउस तक ले जा सकती है, जिससे शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media

PICS: स्विमिंग पूल से गार्डन तक, इस लग्जरी बंगले में रहते हैं राम कपूर

YRKKH Tufaan: ये शख्स लेगा कावेरी से बदला

देखें YRKKH की 6 एक्ट्रेसेस का No Makeup Look, NO.5 का लुक सबसे शॉकिंग

PHOTOS: मुंबई में इस लैविश घर में रहते हैं BB18 विनर करणवीर मेहरा