ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान को अभीरा की याद आती है, जिसकी वजह से वो रोने लगता है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान अपनी मां विद्या की बातें याद कर कहेगा कि मुझे अभीरा को याद नहीं करना है, लेकिन वह और इन सब चीजों के कारण और भी ज्यादा परेशान हो जाता है।
इसके बाद दिखाया जाएगा कि अरमान-अभीरा की शादी को 1 साल पूरा होने वाला होगा है और एनिवर्सरी पर अभीरा अकेली होगी। इस वजह से वो रात भर अरमान को याद करके रोएगी।
फिर अगले दिन रूप यानी आरके का सच अभीरा के सामने आएगा। रूप, अरमान का भाई निकलेगा। इस बारे में रूप को भी नहीं पता होगा, लेकिन अभीरा ये सच जानकर हैरान रह जाएगी।
इसके बाद अभीरा के सामने रूप की मां आएगी, जो अरमान की असली मां निकलेगी। ये देखकर अभीरा हैरान रह जाएगी। रूप की मां के हाथ में एक बच्चे की फोटो होगी, जो अरमान जैसा दिखेगा।
ऐसे में अब देखना खास होगा कि अभीरा क्या कदम उठाएगी। कहा जा रहा है कि अभीरा, रूप और उसकी मां को पोद्दार हाउस तक ले जा सकती है, जिससे शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।