Hindi

YRKKH के 3 Twist: शो में होगा इस शख्स का एक्सीडेंट

Hindi

अरमान-अभीरा की सच्चाई आई सामने

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर रोज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा की सच्चाई पूरे पोद्दार परिवार के सामने आ गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा लेगी यह फैसला

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा को लगेगा कि रूही-अरमान अच्छे दोस्त हैं, इसलिए वो उन दोनों से दूर रहने का फैसला लेगी। वहीं चारू से मिलने के लिए देव पोद्दार हाउस पहुंच जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान को आएगा गुस्सा

लेकिन अरमान उसे चारू से मिलने नहीं देगा। इस दौरान वो अरमान और पूरे परिवार को समझने के लिए कहेगा। अरमान ये सब सुनकर और गुस्सा हो जाएगा और देव को घर से निकाल देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा सुनेगी खरी खोटी

इसके बाद अरमान हर बात के लिए अभीरा को खरी खोटी सुनएगा। वहीं देव चारू के पास फोन करेगा और उसे कैफे में मिलने के लिए बुलाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा की एक नहीं सुनेगी चारू

ऐसे में अभीरा उसे रोक लेगी। हालांकि, चारू उससे अपना हाथ छुड़ाकर भाग जाएगी। फिर देव, चारू से मिलकर बात करेगा और उससे कहेगा कि तुम इतनी सी मुश्किल आने पर मेरा साथ छोड़कर चली गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में इस शख्स का होगा एक्सीडेंट

ये बात कहकर देव वहां से चला जाएगा। ऐसे में चारू, देव की कार के पीछे भागने लगेगी। तभी अभीरा उसे रोकने की कोशिश करेगी। इतने में चारू कार से टकरा जाएगी और उसका एक्सीडेंट हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं अरमान एक बार फिर अभीरा पर गुस्सा हो जाएगा और हर बात के लिए उसे दोषी ठहराएगा। अब देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में अरमान और अभीरा के बीच सब कुछ ठीक होगा या नहीं।

Image credits: Social Media

Heeramandi first review: संजय लीला भंसाली पर फिदा हो गईं ये 2 एक्ट्रेस

जानें कितनी है YRKKH के स्टारकास्ट के एक एपिसोड की फीस?

आरती सिंह के हाथों में रची मेहंदी, समुंदर किनारे हुई सेरेमनी की PHOTOS

कौन है दुल्हन बनने जा रही आरती सिंह, जिसके साथ बचपन में हुआ गंदा काम