Hindi

YRKKH Twist: सुहागरात में ऐसे रोमांस करेंगे अरमान-अभीरा, होगा हंगामा

Hindi

अभीरा की मुश्किलें नहीं होंगी खत्म

ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी ड्रामे के बाद अरमान और अभीरा की शादी हो गई है। हालांकि, अभीरा की मुश्किलें खत्म नहीं होंगी, क्योंकि उसे विद्या खूब परेशान करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स देगा अभीरा को श्राप

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा-अरमान की शादी के बाद दोनों का गृह प्रवेश होगा। इस दौरान विद्या अभीरा-अरमान को श्राप दे देगी कि वो दोनों कभी खुश नहीं रहेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग करेंगे अरमान-अभीरा की सुहागरात खराब

फिर अरमान-अभीरा सुहागरात की तैयारी होगी और उनका कमरा व्हाइट फूलों से सजाया जाएगा। वहीं विद्या अपने ही बेटे अरमान-अभीरा की सुहागरात बर्बाद करने की प्लानिंग करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा-अरमान के बीच होगा रोमांस

इसके बाद अभीरा रेड साड़ी पहनकर टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करेगी और जमकर रोमांस करेंगे। हालांकि, इस दौरान ऐसा कुछ होगा कि उनकी सुहागरात खराब हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

रिपोर्ट्स का दावा है कि पोद्दार परिवार में विद्या, अभीरा का जीना हराम करेगी, फिर अभीरा को घर निकालने में लग जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अरमान-अभीरा अपना रिश्ता कैसे कायम होगा।

Image credits: Social Media

BB18 को इन 9 STARS ने किया रिजेक्ट, इनमें 1 सुपरस्टार की पत्नी भी

GHKKPM Spoiler: इस वजह से आधी रात को सवी को घर से बाहर निकालेगा रजत

CID 2 के साथ-साथ यह शोज भी कर रहे TV पर कमबैक, जानिए कब होंगे ऑनएयर

फॉलो करें Salman Khan का फिटनेस फंडा, बढ़ती उम्र में भी दिखेंगे यंग