Hindi

YRKKH Dhamakaa: अभीरा के प्यार में यह हरकत करेगा अरमान

Hindi

अभीरा ने लिया यह फैसला

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि दादी सा ने अरमान-रूही का सच अभीरा को बता दिया है। ऐसे में उसने अरमान से दूर रहने का फैसला लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान करेगा पोद्दार हाउस में तोड़फोड़

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान पोद्दार हाउस लौट जाएगा और खूब तोड़फोड़ करेगा। वहीं पोद्दार हाउस में विद्या कावेरी से सवाल करेगी कि उसने अभीरा को सच क्यों बताया?

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा, अरमान की ऐसे होगी मुलाकात

वहीं अगले दिन अभीरा अपने दुख को छिपाते हुए अपने दिन की शुरुआत करेगी। फिर अभीरा बार काउंसलर ऑफिस जाएगी। इस दौरान अरमान भी यहां होगा। ऐसे में दोनों की मुलाकात होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान कहेगा यह बात

इस मौके पर अरमान, अभीरा से कहेगा कि वो उसका इंतजार करता रहेगा, चाहे कितने भी साल निकल जाए। ये बात सुनकर अभीरा वहां से चली जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा लेगी यह फैसला

इसके बाद अभीरा, अरमान की बातों पर विश्वास न करने का फैसला लेगी। दूसरी तरफ विद्या, माधव को ढूंढते-ढूंढते उसके घर तक पहुंच जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

तब विद्या को पता चलेगा कि माधव अपनी पहली पत्नी के घर रह रहा है, जो अरमान की मां है। वहीं अभीरा को भी पता चलेगा कि ये घर किसी विद्या नाम की लड़की का है।

Image credits: Social Media

Anupamaa Maha Twist: अनुज के सामने ऐसे खुलेगी श्रुति की पोल

अनुज-अनु तक, जानिए किस एक्टर को मिलती है अनुपमा में सबसे ज्यादा फीस?

Bigg Boss OTT 3 से यह शख्स हुआ महज 5 दिनों में बाहर

Khatron Ke Khiladi 14 में इस कंटेस्टेंट ने जीता टिकट टू फिनाले