'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीर सभी को बताता है कि वो कियारा से नहीं बल्कि चारू से बात करता था।
अब शो में दिखाया जाएगा कि कावेरी को लगेगा की अभीर घर की लड़कियों के साथ खेल रहा है। वहीं गुस्से में आकार कावेरी, अभीर पर हाथ उठाने वाली होगी, लेकिन मनीष उसका हाथ पकड़कर लेगा।
इसके बाद कावेरी, अभीरा को धमकी देगी और कहेगी कि तुम अपने भाई से कहो कि वो चारु और कियारा से दूर रहे। इसके बाद कियारा, अरमान से अभीर से शादी करने की जिद्द करेगी।
फिर अभीर फोन करके दादी सा से बतमीजी करने के लिए माफी मांगेगा और फिर कहेगा कि वो चारू से प्यार करता है, जिसे सुन उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
इसके बाद शो में यह ट्विस्ट आएगा कि कियारा अपनी ही बहन चारु को दुश्मन की नजरों से देखने लगेगी। ऐसे में कियारा के खातिर चारू, अभीर से दूर हो जाएगी और फिर दोनों की शादी कराएगी।