Hindi

YRKKH Spoiler: कियारा-चारू किससे होगी अभीर की शादी

Hindi

सबके सामने खुली यह सच्चाई

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीर सभी को बताता है कि वो कियारा से नहीं बल्कि चारू से बात करता था।

Image credits: Social Media
Hindi

गुस्से में कावेरी करेगी यह काम

अब शो में दिखाया जाएगा कि कावेरी को लगेगा की अभीर घर की लड़कियों के साथ खेल रहा है। वहीं गुस्से में आकार कावेरी, अभीर पर हाथ उठाने वाली होगी, लेकिन मनीष उसका हाथ पकड़कर लेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को धमकी देगा यह शख्स

इसके बाद कावेरी, अभीरा को धमकी देगी और कहेगी कि तुम अपने भाई से कहो कि वो चारु और कियारा से दूर रहे। इसके बाद कियारा, अरमान से अभीर से शादी करने की जिद्द करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से माफी मंगेगा अभीर

फिर अभीर फोन करके दादी सा से बतमीजी करने के लिए माफी मांगेगा और फिर कहेगा कि वो चारू से प्यार करता है, जिसे सुन उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

इसके बाद शो में यह ट्विस्ट आएगा कि कियारा अपनी ही बहन चारु को दुश्मन की नजरों से देखने लगेगी। ऐसे में कियारा के खातिर चारू, अभीर से दूर हो जाएगी और फिर दोनों की शादी कराएगी।

Image credits: Social Media

PHOTOS: Anupamaa की 6 एक्ट्रेसेस का No Makeup Look देख चौंक जाएंगे आप

YRKKH के 2 TWIST: अरमान की असली मां का हुआ खुलासा

TRP REPORT: पहले No. पर इस शो ने मारी बाजी, जानें Anupama-YRKKH का हाल

देखें TRP पर राज करने वाली 5 हसीनाओं का No Makeup Look, हो जाएंगे शॉक