YRKKH TWIST: अरमान-अभीरा ऐसे आएंगे नजदीक, यह शख्स बचाएगा विद्या की जान
TV Jul 02 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अरमान कर रहा यह कोशिश
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ढेर सारा ड्रामा हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान, अभीरा को वापस पाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अरमान को आएगा गुस्सा
अब शो में दिखाया जाएगा कि दादीसा अभीरा की जिंदगी में परेशानियां खड़ी करती हैं। ऐसे में अरमान भड़क जाएगा। वो दादी सा से कहेगा कि वो अभीरा को जितना दर्द देंगी, उतना ही दर्द उसे होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे आएंगी अरमान-अभीरा के बीच नजदीकियां
फिर अभीरा-अरमान एक ही ऑटो में कोर्ट जाएंगे। इस दौरान रास्ता खराब होने की वजह से दोनों अरमान, अभीरा का हाथ पकड़ लेगा और उनकी बीच नजदीकियां आ जाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अभीरा होगी हैरान
इसके बाद अभीरा-अरमान कोर्ट पहुंच जाएंगे। इस दौरान छोटे वकीलों को क्लाइंट के पीछे भागते हुए देखकर अभीरा शॉक हो जाएगी। ऐसे में एक वकील तो अभीरा की बेइज्जती भी कर देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान करेगा अभीरा की मदद
वहीं ये सब अरमान देख रहा होगा। इसके बाद अभीरा को एक छोटा केस मिलेगा, जिसमें अरमान उसकी मदद करेगा। वहीं अभीरा की खुशी का ठिकाना ही नहीं होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा ऐसे बचाएगी विद्या की जान
इन सबके बीच अभीरा खुशी-खुशी घर पहुंचेगी, लेकिन तभी उसकी नजर पोद्दार हाउस के हॉल में लगे झुमर पर पड़ेगी, जो गिरने वाला होगा। ऐसे में अभीरा विद्या की जान बचा लेगी।