Hindi

YRKKH SPOILER: अभीरा-अरमान नहीं शो में शुरू होगी इन लोगों की लव स्टोरी

Hindi

इस वजह से पार्टी में अभीरा की होगी बेइज्जती

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा-अरमान एक-दूसरे से दूर हो गए हैं। वहीं क्रिसमस पार्टी में अभीरा की बेइज्जती हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा-अरमान ऐसे आएंगे करीब

अब शो में दिखाया जाएगा कि पार्टी में अभीरा-अरमान का फेसऑफ होगा। ऐसे में दोनों साथ में डांस करेंगे। इसके बाद पार्टी खत्म होगी और दोनों साथ में समय बिताएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा कहेगी यह बात

फिर अभीरा, सुरेखा और स्वर्णा से कहेगी कि भले अरमान ने उसे दुख पहुंचाया, लेकिन वो उससे बहुत प्यार करती है। धीरे-धीरे उसे अरमान पर भरोसा हो रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों की होगी हालत खराब

वहीं दूसरी तरफ अभीर-चारू शराब पी लेंगे। ऐसे में दोनों को नशा हो जाएगा। इसके बाद अभीर की हालत खराब हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में यह लोग करेंगे रोमांस

ऐसे में चारू, अभीर को लेकर बेडरूम जाएगी। इस दौरान अभीर और चारू का रोमांस शुरू होगा और फिर शो में एक नई लव स्टोरी की शुरुआत होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

दूसरी तरफ विद्या की कार के ब्रेक फेल हो जाएंगे, जिससे वो काफी डर जाएगी। हालांकि, फिर जैसे-तैसे विद्या की जान बच जाएगी। ऐसे में शो में और क्या ट्विस्ट आएंगे यह देखना खास होगा।

Image credits: Social Media

Ram Kapoor ने कैसे घटाया 55 किलो वजन, इम्प्रेस करेगी वेट लॉस जर्नी

एक वेब सीरीज में 2 एक्ट्रेस संग इंटीमेट सीन, हीरो ने बताया कैसा था हाल

2025 में रिलीज होंगी ये 8 वेब सीरीज, इनमें एक शाहरुख़ खान के बेटे की भी

रुपाली गांगुली-श्वेता तिवारी तक, इस वजह से 2024 में ट्रोल हुए CELEBS