YRKKH spoiler alert: रूही ने अरमान के नजदीक आने के लिए चली यह चाल
TV Jan 31 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अरमान-अभीरा की लाइफ में जहर घोल रहा यह शख्स
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही, अरमान और अभीरा की जिंदगी में जहर खोलने का काम कर रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस पार्टी में जाएगा अरमान
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, लॉयर एसोसिएशन की एक पार्टी में जाने वाला होगा। ऐसे में अरमान के सभी भाई-बहन उसके लिए कपड़े डिसाइड करते हैं, लेकिन अरमान किसी की नहीं सुनेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान का लुक डिसाइड करेगी रूही
इसके बाद रूही वहां जाएगी और अरमान को पार्टी के लिए कपड़े निकालकर देगी। इसके बाद वहां पर अभीरा जाएगी और अरमान के लुक को चेंज करने के लिए कोई नया सूट निकालकर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से चिढ़ जाएगी रूही
फिर अरमान भी अभीरा वाला सूट पहन लेगा। वहीं अरमान का नया लुक देखकर सभी लोग खुश हो जाएंगे और उसकी तारीफ करेंगे। यह सब देखकर रूही चिढ़ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही चलेगी यह चाल
इसके बाद रूही जानबूझकर उसकी शर्ट पर रंग लगा देगी, जिस वजह से अरमान चेंज करके रूही के बताए हुए कपड़े पहनेगा। इस मौके पर रूही, अरमान की खूब तारीफ करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही बनाएगी यह प्लान
तभी वहां पर अभीरा पहुंच जाएगी और अरमान के साथ पार्टी में चलने के लिए हां बोल देगी। रूही को ये बात भी पसंद नहीं आएगी और फिर वो अभीरा के खिलाफ प्लानिंग करने लगेगी।