Hindi

YRKKH MAHA SPOILER: इस वजह से खतरे में आई अभीरा के बच्चे की जान

Hindi

अभीरा करेगी यह काम

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा अपने भाई अभीर को गोयनका हाउस लेकर आती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान लिखेगा अभीरा के लिए लेटर

अब शो में दिखाया जाएगा कि रोहित, अरमान से कहेगा कि वो अभीरा को दक्ष की सच्चाई बता दे। ऐसे में अरमान, अभीरा के लिए लेटर लिखेगा कि दक्ष हमारा बच्चा नहीं है वह रोहित और रुही का है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान इस वजह से छुपाएगा लेटर

इसके बाद अरमान, अभीरा को वो लेटर दे देगा। ऐसे में अरमान कहेगा कि मैं इसे नहीं पढ़ सकता हूं। फिर परिवार के सभी लोगों की वजह से वो इस लेटर को छुपा देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

दक्ष को नहीं बचाएगी रुही

इसके बाद रोहित, रुही को दक्ष का ध्यान रखने के लिए कहेगा। इसके बाद दक्ष अपने आप पालने से गिरने लगेगा, तो रुही उसे नहीं बचाएगी और उसे देखती रहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा को आएगा गुस्सा

इतनी देर में अभीरा आ जाएगी और बच्चे को गोद में ले-ले लेगी। अभीरा, रुही की लापरवाही को देखकर गुस्सा हो जाएगी। अभीरा कहेगी कि तुम दक्ष की मासी-चाची होकर ऐसी लापरवाही कैसे कर सकती हो।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा का उठेगा इस शख्स पर हाथ

वहीं सभी घरवाले भी रुही से गुस्सा हो जाएंगे। ऐसे में रूही कहेगी कि ये बच्चा ही ऐसा है। इसी की वजह से सब होता रहता है। ऐसे में अभीरा उसे चांटा मारने जाएगी, तो दादी सा उसे बचे लेंगी।

Image credits: Social Media

वो TV एक्टर, जो हर साल किसी ना किसी फिल्म में आता है नज़र!

इन TOP TV Actress ने किया B-Grade फिल्मों में काम, No.7 करेगा हैरान

YRKKH DHAMAKAA: रूही या अभीरा, किसका बच्चा है दक्ष, आया बड़ा TWIST

2024 में छाये रहे ये 10 टीवी शो, जानिए No.1 पर कौन?