ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा ने पोद्दार हाउस छोड़ दिया है, जिसके बाद उनकी लाइफ में ढेर सारी परेशानियां आ गई हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा-अरमान जहां रह रहे हैं। वहां पर मनीष गोयनका, स्वर्णा और सुरेखा के साथ पहुंच जाएगा। यहां पर सभी दोनों का हाल देखकर शॉक रह जाएंगे।
इस बीच वहां पर मनीष गोयंका, अरमान की तारीफ करेंगे कि उसने बहुत मुश्किल कदम उठाया है, लेकिन आगे जाकर सब अच्छा होगा। इसके बाद वो सब वहां से चले जाते हैं।
इसके बाद जब चारू को पता चलेगा कि अरमान-अभीरा घर छोड़कर चले गए हैं, तो वो उन्हें फोन लगाने लगेगी, लेकिन कावेरी उसे ऐसा करने से साफ मना कर देगी।
फिर कावेरी कहेगी कि जब तक अरमान उसके सामने आकर माफी नहीं मांगेगा और नाक नहीं रगड़ेगा, तब तक वो उसे घर में नहीं घुसने देगी। ऐसे में सभी लोग दादी सा को सुनाने लगेंगे।
दूसरी तरफ अरमान को जॉब इंटरव्यू के लिए कॉल आएगा और वो उसे देने जाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि क्या अरमान को नौकरी मिल जाएगी या इसमें भी कोई ट्विस्ट आएंगे।