YRKKH के 3 Twist: इस वजह से अभीरा का होगा बुरा हाल
Hindi

YRKKH के 3 Twist: इस वजह से अभीरा का होगा बुरा हाल

रूही और दादी सा ने बनाया यह प्लान
Hindi

रूही और दादी सा ने बनाया यह प्लान

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही और दादी सा मिलकर अभीरा और अरमान को अलग करने में लगे हुए हैं।

Image credits: Social Media
 इस वजह से अभीरा के उड़े होश
Hindi

इस वजह से अभीरा के उड़े होश

वहीं अरमान, अभीरा को तलाक के पेपर्स दे देता है। ये सब देखकर अभीरा के होश उड़ जाते हैं, तो वहीं रूही और दादी सा की खुशी सातवें आसमान पर होती है।

Image credits: Social Media
अरमान कहेगा अभीरा से यह बात
Hindi

अरमान कहेगा अभीरा से यह बात

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा से बोलेगा कि मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता। ये सुनकर अभीरा एक दम चुप हो जाएगी। वहीं वो तलाक की बात पर कुछ नहीं बोलेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स की होगी कावेरी से बहस

तभी अरमान पेपर्स पर साइन करने लगेगा, तो माधव आगे आकर तलाक के पेपर्स छीन लेगा और उन्हें पानी में फेंक देगा। इस दौरान माधव की अपनी मां कावेरी पोद्दार से बहस हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा होगी इमोशनल

इस दौरान रूही सारी बातें अपने बडे़ पापा को फोन पर सुनाएगी, ताकि वो अरमान और उसके रिश्ते के लिए मना जाएगा। इसके बाद अभीरा अपने कमरे में जाकर खूब रोएगी। वह तलाक की बात से टूट जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

दूसरी तरफ अरमान भी दुखी होगा। इन सबके बीच दादी सा नए तलाक के पेपर्स बनाने के लिए बोल देंगी। ये सुनकर रूही खुश हो जाएगी। अब देखना खास होगा कि क्या दोनों वकाई में अलग होंगे या नहीं।

Image credits: Social Media

Anupamaa Written Update: आध्या का यह सच आएगा अनु के सामने

YRKKH Maha धमाका: अभिरा को लगेगा जोरदार झटका, ये शख्स चलेगा घिनौनी चाल

इस वजह से TOP 7 TV शोज का हुआ सत्यानाश, लिस्ट में अनुपमा, GHKKPM

Aabha Paul ने बदन पर क्यों लपेट लिया चॉकलेट, दिखाई कातिलाना अदाएं