Hindi

YRKKH के 3 Twists: इस गलती की वजह से सबके सामने हुई अभीरा की बेइज्जती

Hindi

अरमान की फैमिली हुई नाराज

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा की अरमान से शादी हो गई है, जिससे अरमान की फैमिली काफी नाराज है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान मांगेगा सबसे माफी

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान अपनी दादी के पास जाएगा और माफी मांगेगा। वहीं अरमान को उसके फूफा जी कहेंगे कि तुम बहुत इमोशनल हो। वो लड़की तुम्हारा इस्तेमाल कर रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

टीवी में आएगी यह न्यूज

इसके बाद वो उसे अभीरा के साथ शादी को कैंसिल करने को बोलेंगे। इस दौरान टीवी पर अरमान की शादी की न्यूज चलेगी, जिसमें कहाएगा कि पोद्दार परिवार की बड़ी बहू एक साधारण परिवार से है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा की होगी मुंह दिखाई

उनकी शादी की खबरों को न्यूज में तारीफ करते हुए दिखाते हैं, लेकिन दादी नाराज हो जाती हैं। हालांकि, दादी, अभीरा की मुंह दिखाई के लिए मान जाते हैं और सब लोग इस बात से खुश हो जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान-अभीरा की हुई लड़ाई

इसके बाद अरमान, अभीरा को खाने के लिए कहता है। अभीरा की इतनी केयर करते देख, रूही को गुस्सा आ जाता है। वहीं कुछ देर बाद अरमान-अभीरा की बहस हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा करेगी यह गलती

ऐसे में अभीरा के चिल्लाने की आवाज नीचे तक आ जाती है और उसे सारे गेस्ट सुन लेते हैं। ऐसे में वो तरह-तरह की बातें करने लगते हैं। फिर अभीरा जींस पर साड़ी पहनकर नीचे आ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से दादी हुईं नाराज

वहां पर सबके सामने डांस करते हुए उसकी साड़ी खुल जाएगी। इसके बाद दादी उसकी मां की परवरिश पर सवाल खड़े कर देती है, जिससे अभीरा का पारा हाई हो जाएगा।

Image credits: Social Media

Anupamaa Maha Twist: वनराज इस शख्स से कराएगा डिंपी की दूसरी शादी

कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर, छोटे पर्दे से इतनी रकम वसूलते हैं यह सेलेब्स

बॉलीवुड में हुए Flop पर टीवी से बदल गई इन सेलेब्स की किस्मत

इन हीरोइन ने 2023 में OTT पर बिखेरा जलवा, दिमाग हिला देगा आखिरी नाम