YRKKH के 3 Twists: इस गलती की वजह से सबके सामने हुई अभीरा की बेइज्जती
TV Dec 13 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अरमान की फैमिली हुई नाराज
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा की अरमान से शादी हो गई है, जिससे अरमान की फैमिली काफी नाराज है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान मांगेगा सबसे माफी
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान अपनी दादी के पास जाएगा और माफी मांगेगा। वहीं अरमान को उसके फूफा जी कहेंगे कि तुम बहुत इमोशनल हो। वो लड़की तुम्हारा इस्तेमाल कर रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
टीवी में आएगी यह न्यूज
इसके बाद वो उसे अभीरा के साथ शादी को कैंसिल करने को बोलेंगे। इस दौरान टीवी पर अरमान की शादी की न्यूज चलेगी, जिसमें कहाएगा कि पोद्दार परिवार की बड़ी बहू एक साधारण परिवार से है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा की होगी मुंह दिखाई
उनकी शादी की खबरों को न्यूज में तारीफ करते हुए दिखाते हैं, लेकिन दादी नाराज हो जाती हैं। हालांकि, दादी, अभीरा की मुंह दिखाई के लिए मान जाते हैं और सब लोग इस बात से खुश हो जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान-अभीरा की हुई लड़ाई
इसके बाद अरमान, अभीरा को खाने के लिए कहता है। अभीरा की इतनी केयर करते देख, रूही को गुस्सा आ जाता है। वहीं कुछ देर बाद अरमान-अभीरा की बहस हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा करेगी यह गलती
ऐसे में अभीरा के चिल्लाने की आवाज नीचे तक आ जाती है और उसे सारे गेस्ट सुन लेते हैं। ऐसे में वो तरह-तरह की बातें करने लगते हैं। फिर अभीरा जींस पर साड़ी पहनकर नीचे आ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से दादी हुईं नाराज
वहां पर सबके सामने डांस करते हुए उसकी साड़ी खुल जाएगी। इसके बाद दादी उसकी मां की परवरिश पर सवाल खड़े कर देती है, जिससे अभीरा का पारा हाई हो जाएगा।