Hindi

YRKKH में अभीरा नहीं बल्कि यह लड़की बनेगी अरमान के बच्चे की मां

Hindi

अरमान-अभीरा की फिर से होगी शादी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब तमाशे हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि दादी सा अरमान-अभीरा की शादी के लिए मान गई हैं और उसे घर की जिम्मेदारियां सौंप रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही का प्लान ऐसे होगा चौपट

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा-अरमान की सगाई होगी। इस दौरान अभीरा, अरमान को रिंग खोने वाली बात बता देगी और अरमान, अभीरा का पूरा साथ देगा। यह सब सुनकर रूही बौखला जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगा रूही का पर्दाफाश

इसके बाद अरमान इस बात की पड़ताल में जुट जाएगा कि रिंग कैसे चोरी हुई। फिर उसे पता चलेगा कि यह रिंग रूही ने चुराई है। ऐसे में वो सबके सामने रूही का पर्दाफाश करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रोहित को ऐसे लगेगा झटका

ऐसे में रूही नया प्लान बनाएगी और अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान करेगी। ये खबर सब खुश हो जाएंगे। हर कोई रोहित-रूही को आशीर्वाद देगा, लेकिन रोहित के लिए ये किसी झटके से कम नहीं होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से उड़ेंगे अभीरा के होश

इसी के साथ रूही अपने बच्चे का बाप रोहित को नहीं अरमान को बताएगी। यह बात सुनकर सभी लोग शॉक हो जाएंगे। वहीं अभीरा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

हालांकि, अब देखना खास होगा कि जब यह बात अरमान को पता चलेगी तो वो कैसे रिएक्ट करेगा और रूही की इस घिनोनी चाल को कैसे सबके सामने लाएगा।

Image credits: Social Media

GHKKPM MAHA Spoiler: शो में फिर आएगा लीप, यह होगी नई स्टार कास्ट

छोटे पर्दे पर होने वाला है धमाका, अनुपमा का पत्ता साफ करेंगे ये नए शोज

इन 8 ने रातों रात छोड़ा TMKOC, अब इस 16 साल पुराने STAR ने कहा अलविदा

Anupamaa MAHA Twist: शो में होगी 2 लोगों की एंट्री, मचेगा खूब हंगामा