Hindi

YRKKH स्टार को कैंसर, हिना खान करा सकती हैं बेस्ट इलाज,जानें Net Worth

Hindi

हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर

ये रिश्ता क्या कहलाता है ( YRKKH ) एक्ट्रेस हिना खान को थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोसिस हुआ है।

Image credits: Hina Khan Lip Shades
Hindi

हिना खान करा रहीं कैंसर का इलाज

हिना खान ने इंस्टा पोस्ट के जरिए खुद को ब्रेस्ट कैंसर होने के बारे बताया है। इलाज कंटीन्यू होने और जल्द रिकवर होने की बात भी एक्ट्रेस ने कही है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेस्ट ट्रीटमेंट के लिए अप्रोच कर सकती हैं हिना खान

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर का इलाज कराने में सक्षम है, वे टीवी सीरियल में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है।

Image credits: instagram
Hindi

हिना खान की हर महीने की कमाई

NBT की रिपोर्ट्स में ये इंफर्मेशन शेयर की गई है कि हिना खान हर मंथ 35 लाख रुपये तक कमाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हिना खान की एक एपिसोड की फीस

रिपोर्टस के मुताबिक YRKKH के एक एपिसोड के लिए हिना दो लाख रुपए तक की फीस वसूलती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हिना खान की नेट वर्थ

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा माहेश्वरी यानि हिना खान की नेटवर्थ करीब 52 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

भारत की सबसे अमीर टीवी सीरियल एक्ट्रेस ?

हिना खान के 52 करोड़ रु की नेट वर्थ के मुकाबले  जेनिफर विंगेट  49 CR,  दिव्यांका त्रिपाणी 40 CR, शिवांगी जोशी 37 करोड़ वहीं रुबीना दिलैक की नेट वर्थ करीब 29 करोड़ रु है। 

Image credits: Hina khan instagram

Hina Khan ही नहीं यह हसीनाएं भी हो चुकी हैं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार

ब्रेस्ट कैंसर से पहले इस बीमारी से टूट गया था हिना खान का सपना

सिर्फ 1 सीरियल में किया Hina Khan ने काम! फिर भी खेल रही करोड़ों में

Hina Khan को ब्रेस्ट कैंसर पर BFकी चुप्पी,10 साल में कितना बदला रिश्ता