सुहाग की करनी है लंबी उम्र, तो पहनें बिग साइज की 8 बिछिया डिजाइन
Hindi

सुहाग की करनी है लंबी उम्र, तो पहनें बिग साइज की 8 बिछिया डिजाइन

फ्लावर कट चांदी की बिछिया
Hindi

फ्लावर कट चांदी की बिछिया

सुहागन का पैर तब तक सूना होता है जब तक कि उसके पैरों में बिछिया ना हो। नई नवेली दुल्हन को बड़े साइज की बिछिया पहननी चाहिए। आप फ्लावर कट बिछिया खरीद सकती हैं, ये ट्रेंड में है।

Image credits: pinterest
मोर कट बिछिया डिजाइन
Hindi

मोर कट बिछिया डिजाइन

मोर कट बिछिया भी पैरों में खूबसूरत लगते हैं। यह आपकी पूरी उंगली को कवर कर लेता है। कुछ यूनिक डिजाइन ट्राई करना है तो इसे 500 रुपए में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
कुंदन जड़ा बिछिया
Hindi

कुंदन जड़ा बिछिया

नई नवेली दुल्हन आज कल इस तरह की बिछिया पहनना पसंद कर रही है। कुंदन जड़ा बिग साइज के बिछिया में घुंघरु जुड़ा होता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

घुंघरु बिछिया

पैरों में पायल के साथ-साथ अगर घुंघरु वाली चांदी की बिछिया पहनती है तो फिर झनझन की आवाज दोगुनी आती है। दुल्हन के पैरों में इस तरह की खूबसूरत बिछिया काफी अच्छी लगती है।

Image credits: pinterest0
Hindi

राउंड कट बिछिया

ट्रेडिशनल डिजाइन से अगर प्यार है तो फिर आप इस तरह की बिछिया ट्राई कर सकती हैं। ऑक्सीडाइज बिछिया सूट और साड़ी पर जचती है। सेम पैटर्न में बिछिया 4 सौ में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

कलरफुल कुंदन बिछिया

आप चाहे तो अपने पायल और बिछिया का डिजाइन एक जैसा कस्टमाइज भी करा सकती हैं। ससुराल में जाने के बाद पैरों में कुंदन जरा बिछिया और पायल ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बर्ड जड़ा बिछिया

ऑफिस गोइंग वुमन को अगर अपने सुहाग की निशानी कुछ यूनिक अंदाज में फ्लॉन्ट करना है तो फिर इस डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। घुंघरू वाले बिछिया पर चांदी का बर्ड बनाया गया है।

Image credits: Pinterest

आसमानों में नहीं कानों में सजेंगे चांद सितारे, पहनें Star Moon Earring