शहजादी को पहनाएं ये खूबसूरत पायल, छम-छम के दीवाने होंगे लोग
Hindi

शहजादी को पहनाएं ये खूबसूरत पायल, छम-छम के दीवाने होंगे लोग

Hindi

कड़ा स्टाइल में पायल

बच्चों के लिए कड़ा स्टाइल में चांदी के ये पायल खूब जचेंगा। ये पायल पहन जब बिटिया रानी आंगन में चलेगी तो सब खुशी झूम उठेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

घुंघरू वाले पायल

बेटी के पहल कदम को यादगार बनाना चाहते हैं तो आर घुंघरू वाले पायल पहनाएं। ये आपल उनके साइज के हिसाब से बड़ा छोटा किया जा सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

नजरबट्टू पायल

बेटी को पहनाएं नजरबट्टू मोती वाला चंदी के पायल डिजाइन। ये पायल कम बजट में आपको मिल जाएगा। आप अपनी लाडली के लिए जरूर खरीदें ऐसी पायल।

Image credits: instagram
Hindi

काले मोती और घुंघरू वाला पायल

काले मोतियों वाली पायल से आपनी बेटी के पैर को खूबसूरत लुक दें। ये पायल पहनकर आपकी बेटी खुशी से नाचने लगेगी। आप अपनी परी के लिए ये पायल खरीद सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी पायल

लक्ष्मी स्वरूप बेटी को पहनाएं खूबसूरत डिजाइन वाली पायल, ये आपके बच्चे के लिए पर्फेक्ट डिजाइन होगा।

Image credits: instagram
Hindi

कड़े स्टाइल में पायल

अपने बच्चे को आप रंगीन मोतियों वाली पायल पहनाएं। ये डिजाइन आपके बच्चे के लिए बेस्ट होगा।

Image credits: uinstagram

टूटने-बिखरने का नहीं होगा ग़म, रेगुलर यूज के लिए पेश है 7 मंगलसूत्र

कंधे तक लटकेंगे फैंसी इयररिंग्स, Mouni Roy की Style में सजाएं कान

पुरानी मोतियों से बनाएं नई Maharashtrian Nath, बनाना सीखें 6 Steps में

बढ़ेगा सुहाग का मान, मिनिमल नहीं गले को सजाएं Long Mangalsutra से